News Times 7
बड़ी-खबरराजनीति

ममता ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं…

दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं। ममता ने कहा कि अगर नंदीग्राम की जनता मना करेगी तो मैं यहां से चुनाव नहीं लड़ूंगी। ममता ने कहा कि यहां बंटवारा करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन आपको ऐसे लोगों की बात को अनसुना करना है। ममता ने मंच पर ही चंडीपाठ किया।बंगाल चुनाव: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा ऐलान, बोले- 'दीदी' को नंदीग्राम में हराऊंगा | NewsTrack Hindi 1

ममता बनर्जी ने कहा नंदीग्राम में जब आंदोलन हो रहा था तो मेरे घर काली पूजा चल रही थी। ममता ने कहा कि बीजेपी पुरानी CPM को लेकर वापस आई है। हमें एक अप्रैल को उन्हें अप्रैल फूल बनाना है। उन्होंने कहा कि मैं गांव की बेटी हूं, हर नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम को नहीं। सिंगूर और नंदीग्राम को मैं ही साथ लेकर आई हूं। ये सीट खाली होने के कारण यहां से चुनाव लड़ रही हूं। मैं बहुत अत्याचार सहकर यहां तक पहुंची हूं। सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से इस बार चुनाव मैदान में हैं। उनका सामना उनके पुराने साथी और तृणमूल छोड़कर भाजपा जॉइन कर चुके शुभेंदु अधिकारी से होगा।ममता दीदी के 40 विधायक हमारे संपर्क में, आम चुनाव बाद गिर जाएगी बंगाल सरकार- पीएम मोदी - Siasat Daily

ममता 10 और शुभेंदु 12 को नामांकन दाखिल करेंगे
सूत्रों ने बताया कि ममता मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद शाम को नंदीग्राम के लिए रवाना होंगी और अगले दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगी और 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से 12 मार्च को पर्चा भर सकते हैं।नंदीग्राम में ममता ने भरी हुंकार, कहा- बंगाल की जनता BJP को सबक सिखाएगी - mamta shouted in nandigram said people in bengal will teach bjp a lesson albsnt

Advertisement

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

Advertisement

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में NCB ने जलाया 30 हजार किलो ड्रग्स, अमित शाह बोले….

News Times 7

दमघोंटू प्रदूषण के बीच दिल्‍ली सरकार ने 20 नवंबर के करीब आर्टिफिशियल बारिश कराने का किया फैसला

News Times 7

गृह मंत्री अमित शाह दोपहर एक बजे पहुंचेंगे पटना एयरपोर्ट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़