News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अन्ना हजारे का शुरू होगा किसान महाआंदोलन के बीच आमरण अनशन, सरकार के हाथ पांव फूले

72वें गणतंत्र दिवस समारोह के बीच जिस प्रकार किसान आंदोलन में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई दिल्ली की हिंसा के बाद किसान आंदोलन खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका था ,उसमें गाजीपुर बॉर्डर पर किसान महापंचायत करने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं से आंदोलन फिर से उग्र हो गया है ,सरकार के खिलाफ अन्ना करेंगे आमरण अनशन, मनाने के लिए केंद्रीय मंत्री जा रहे रालेगण सिद्धि - Anna Hazare protest union minister Kailash Choudhary visiting Ralegan Siddhi farmers ...इस बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी किसानों के समर्थन में उतरने का एलान कर दिया। इसके लिए उन्होंने बापू की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी का दिन चुना है। दरअसल, इस दिन से अन्ना हजारे आमरण अनशन शुरू करेंगे। हालांकि, सरकार अन्ना को मनाने की कोशिश कर रही है और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रालेगण सिद्धि जा रहे हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि अन्ना अपना आमरण अनशन टाल दें।

जानकारी के मुताबिक, अन्ना हजारे रालेगण सिद्धि स्थित यादव बाबा मंदिर में आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। अन्ना हजारे का कहना है कि वह साल 2018 से केंद्र सरकार से विनती कर रहे हैं कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते उन्हें मजबूरन आमरण अनशन करना पड़ेगा।सरकार के खि'लाफ अन्‍ना हजारे 30 जनवरी से रालेगण सिद्धि में करेंगे आ'मरण अनशन, समर्थकों से की ये अपील - Muzaffarpur News

बता दें कि अन्ना को मनाने के लिए केंद्र सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है। अब तक महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, अहमदनगर के सांसद सुजय विखे पाटिल समेत अन्य नेता अन्ना से रालेगण सिद्धि में मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि, बातचीत के दौरान कोई रास्ता नहीं निकल सका। अन्ना स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों और एमएसपी की मांग पर अड़े हुए हैं। अब केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी आज (29 जनवरी) अन्ना से मुलाकात करेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे।These Three Points Can Create Problem For Farmers Protest - किसान आंदोलन पर टेढ़ी हुई सरकार की नजर, मुश्किल में डाल सकती हैं ये तीन बातें - Amar Ujala Hindi News Live

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को सुलझाने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी कमर कस चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन से मुलाकात कर एक ड्राफ्ट तैयार किया, जो अन्ना हजारे को दिया गया है। अन्ना इस ड्राफ्ट की कमियों की जानकारी देंगे। अगर सरकार इन कमियों को दूर करने पर हामी भरती है तो अन्ना अपना अनशन वापस ले सकते हैं।

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

किसान विधेयक -हरसिमरत कौर के इस्तीफे से दुष्यंत चौटाला पर बढ़ा दबाव

News Times 7

मल्लिका शेरावत ने ‘जलेबी बाई’ गाने पर किया जबरदस्त डांस… देखें VIDEO

News Times 7

श्रीनगर: बिना इजाजत निकाल रहे मोहर्रम का जुलूस, 19 लोगों को लगे पैलेट गन के छर्रे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़