News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़मनोरंजन

Sunny Deol ने किसान आंदोलन पर दिया ये बयान

बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर सांसद सनी देओल (Sunny Deol) को केंद्र सरकार ने बुधवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा (y category security) दी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन करने वाली उनकी टिप्पणियों के बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है. सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा में दो कमांडो सहित 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे.

पिछले हफ्ते गुरदासपुर के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ. सनी ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा था कि इस मामले को किसानों और सरकार के बीच ही रहना चाहिए. इसके साथ ही सनी ने अपने बयान में ये भी कहा कि कई लोग किसानों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

सनी देओल  ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे पता है कि कई लोग स्थिति का लाभ उठाना चाहते हैं और समस्याएं पैदा कर रहे हैं. वे किसानों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनका अपना एजेंडा हो सकता है. मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार हमेशा किसानों की भलाई के बारे में सोचती है और मुझे यकीन है कि सरकार के साथ बातचीत करने के बाद सही परिणाम निकलेंगे.’

बता दें, 22 दिनों से किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. किसान दिल्ली बॉर्डर्स पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है. इस मामले पर सनी देओल के पिता और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र  ने भी अपना पक्ष रखा था. उन्होंने लिखा था, ‘मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखने के बाद बेहद दुखी हूं. सरकार को जल्द हल निकालना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

जानिए क्यो जोमैटो और McDonald पर लगा 1 लाख का जुर्माना

News Times 7

लोकसभा चुनाव आते ही डीजल पेट्रोल हुआ ₹2 सस्ता, कीमत सुबह 6:00 बजे से लागू

News Times 7

72 साल पहले हुआ था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थापना ,आइये जानते इसके बारे में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़