News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरबिचारराजनीति

कैप्टन के झूठे आरोप पर बोले केजरीवाल ,कृषि बिल कमेटी के सदस्य थे कैप्टन तो क्यो नही बोले काले कानून पर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कैप्टेन अमेंदर सिंह कृषि दिल के मुद्दे पर आमने सामने आ गए हैं अरविंद केजरीवाल ने कैप्टेन अमेंदर पर आरोप लगाते हुए कहा एक कैप्टन अमरिंदर किसी बिल पर राजनीति कर रहे वह पंजाब के किसानों को धोखा दे रहे क्योंकि वह कृषि बिल कमेटी के सदस्य था और उसके बावजूद थी उन्होंने इस बिल पर कुछ नहीं बोला अगर वह किसानों के हित ऐसी होते तो इस दिल पर वह अपना विरोध जरुर जताते पर उनका ले कानूनों का विरोध उन्होंने नहीं किया ! कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कृषि कानूनों को लागू कर किसान विरोधी होने का प्रमाण दे दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह के हमले का अब अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है.किसान आंदोलन पर 'आप' ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, बोले-कैप्टन  अमरिंदर सिंह कांग्रेस के नहीं भाजपा के सीएम – The Lucknow Tribune, द लखनऊ  ...

दिल्ली के सीएम ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास कृषि बिल को रोकने के लिए कई मौके आए. पंजाब के लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने तब इस बिल को क्यों नहीं रोका. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की कमेटी में कैप्टन अमरिंदर सिंह थे. कमेटी के अंदर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन काले कानूनों का विरोध क्यों नहीं किया. इनको क्यों नहीं रोका.

दिल्ली के सीएम आगे कहते हैं कि जिस दिन राष्ट्रपति ने कृषि बिल पर हस्ताक्षर कर दिए उस दिन ये कानून बन गए. किसी राज्य सरकार के पास ये ताकत नहीं है कि इसको रोक दे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अगर ये सब पता है तो उन्होंने मुझपर झूठे आरोप क्यों लगाए.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर हमें राजनीति नहीं करनी है. ना होने देनी है. मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि केंद्र सरकार किसानों की मांग को माने और एमएसपी की गारंटी को लिखित में दे.! इससे पहले केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी संघर्ष कर रहे किसानों की हिमायत करने का दावा कर रही है, जबकि दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 23 नवंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी कर कृषि कानूनों को लागू कर दिया.

Advertisement

Related posts

सरकार ने दिए दवाईयों के दाम बढ़ाने के आदेश ,जानिये कितनी महँगी होगी अब दवाएँ

News Times 7

भाजपा के महासचिव का बयान- किसान आंदोलन में 1% भी किसान नहीं सब टुकड़े-टुकड़े गैंग घुसे है!

News Times 7

AAP ने किया बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान, आरजेडी-JDU ने याद दिलाया गठबंधन की याद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़