कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार सभी को है, लेकिन कोई भी कानून अपने हाथ में ना ले. उनका यह बयान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. उन्होंने कहा, “चाहे ए बी सी डी कोई हो कानून हाथ में न लें, कोई-कोई आपको हिंसा करने के लिए उकसाएगा, पर आप भड़किए मत.”
बंगाल की माटी को शांति की माटी करार देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इसी मिट्टी पर नज़रूल इस्लाम और रवीन्द्रनाथ टैगोर दोनों पैदा हुए. उन्होंने कहा, “हमने कई मंदिर में काम किया है. धर्म अपना-अपना होता है और उत्सव सभी के होते हैं.”
बंगाल की सीएम ने आगे कहा, “मैं जब दूसरे धर्म के कार्यक्रम में जाती हूं, तो बहुत कुछ कहा जाता है, धर्म को लेकर अधार्मिक खेल नहीं खेलना चाहिए, धर्म मतलब शांति, एकता, संस्कृति… किसी के ऊपर कोई आघात आता है, तो हम सभी के साथ खड़े होते हैं
गौरतलब है कि वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध के बाद शुक्रवार और शनिवार को मुर्शिदाबाद के सूती, धुलियान और जंगीपुर सहित कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. विरोध-प्रदर्शन झड़पों में तब्दील हो गए, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए