News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हर‍ियाणा चुनाव पर इलेक्‍शन कमीशन ने क्‍या-क्‍या कह डाला? कांग्रेस के आरोपों पर 1600 पन्‍नों में जवाब

हर‍ियाणा व‍िधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कई आरोप लगाए थे. ईवीएम में गड़बड़ी से लेकर बूथों पर वोट न डालने देने की श‍िकायत चुनाव आयोग से की थी. लेकिन अब मतगणना के लगभग 20 द‍िन बाद चुनाव आयोग ने 1600 पन्‍नों में एक-एक आरोप का जवाब द‍िया है. साफ कहा क‍ि ज‍िस तरह के आधार‍हीन आरोप लगाए गए, उससे अराजकता फैलने का डर है.

 

कांग्रेस ने हर‍ियाणा चुनाव में 26 श‍िकायतें की थीं. चुनाव आयोग ने अनियमितताओं के वह आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया. इतना ही नहीं, आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को वोटिंग और काउंटिंग जैसे संवेदनशील समय पर इस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाने को लेकर चेताया है. चुनाव आयोग ने कहा क‍ि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना आरोप अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं.

Advertisement

 

चुनाव-दर-चुनाव ऐसे ही आरोप

इलेक्‍शन कमीशन ने कांग्रेस से कहा क‍ि चुनाव दर चुनाव इसी तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. हर बार ये गलत साबित होते हैं. कांग्रेस को इस तरह के आधारहीन आरोपों से दूर रहना चाह‍िए. जो नतीजे आपको पसंद नहीं आए, उस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. चुनावी नतीजों का सामना करना चाह‍िए और उस पर संदेह का धुआं नहीं उठाना चाह‍िए.

Advertisement

रोज-रोज शिकायतों पर अंकुश लगाएं

चुनाव आयोग ने कांग्रेस से सख्त और ठोस कदम उठाने की अपील की है. साथ ही फालतू शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आग्रह किया है. इलेक्‍शन कमीशन ने साफ कहा क‍ि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण ‘त्रुटिहीन’ था और कांग्रेस उम्मीदवारों या एजेंटों की निगरानी में किया गया था. 26 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी इसका फ‍िर से सत्‍यापन करते हैं. 1600 पन्‍नों में भेजे गए जवाब में कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग के अधिकारियों की प्रतिक्रिया शामिल की गई

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा ,प्रदेश में सालाना 5 लाख नौकरियों के अवसर होंगे सृजित

News Times 7

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार तानाशाही है, बिहार की विधानसभा जदयू और भाजपा का कार्यालय बन गया है

News Times 7

चेचक की तरह तेजी से फैल सकता है वायरस का डेल्टा वैरिएंट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़