News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

विंध्यनगरी को अध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्य शुरू, कालीखोह और अष्टभुजा धाम को दिव्य व भव्य बनाने की प्रक्रिया शुरू

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में जहां एक तरफ विंध्य कॉरिडोर का निर्माण तीव्र गति के साथ चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विंध्याचल का वैभव पुनर्स्थापित हो रहा है. इसके साथ ही विंध्यनगरी को अध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में अब त्रिकोण परिक्रमा पथ पर स्थित कालीखोह और अष्टभुजा धाम को दिव्य व भव्य बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मंदिर परिसर का विशेष कायाकल्प करने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में पर्यटक सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा

जैसे-जैसे मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर भव्य आकार ले रहा है, वैसे-वैसे मां विंध्यवासिनी शक्ति-पीठ संवर रहा है. अब विंध्य कॉरिडोर योजना के तर्ज पर धार्मिक महत्त्व वाले स्थानों को भव्य रूप देने की कवायद तेज कर दी गई है. त्रिकोण परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले प्राचीन अष्टभुजा व कालीखोह मंदिर का सुंदरीकरण कराया जाएगा. गर्भगृह को छोड़कर मंदिर परिसर को नवीन रूप दिया जाएगा. इसके लिए शासन स्तर से प्रस्ताव मांगे गए थे, जिसका कार्य योजना बनाकर भेज दिया गया है.

अष्टभुजा मंदिर को लेकर यह है प्लान
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरिआंशु द्विवेदी ने बताया किविंध्याचल पहाड़ पर स्थित अष्टभुजा मंदिर परिसर को लगभग 71 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा. मंदिर के समानांतर पांच तल्ला भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर वीआईपी लाउंज, कार्यालय और आंगन होने के साथ ही प्रथम फ्लोर पर सिक्योरिटी कंट्रोल रूम और कांफ्रेंस हाल बनाया जाना प्रस्तावित है. वहीं,, दूसरे पर रेस्टोरेंट, तीसरे फ्लोर पर पब्लिक टायलेट के साथ ही दर्शनार्थी वेटिंग हाल और चौथे फ्लोर पर मंडप हाल बनाए जाने की योजना है.

Advertisement

कालीखोह की सीढ़ियों को बनाया जायेगा आकर्षक
उन्होंने कहा कि कालीखोह मंदिर परिसर को लगभग 51.84 करोड़ रूपए की लागत से भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा. कालीखोह की सीढ़ियों को आकर्षक बनाया जायेगा. सीढ़ियों के आगे व नीचे की तरफ लोअर प्लाजा बनाया जाना है. इसी प्रकार गर्भ गृह को छोड़कर मंदिर के अन्य हिस्से को अपर प्लाजा के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां सुंदर लॉन, वेटिंग हाल, पब्लिक टॉयलेट, शू-स्टैंड, क्लाक रूम आदि की व्यवस्था रहेगी

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

गूगल ने कहा- भारत सरकार के नए नियम सर्च इंजन पर नहीं होते लागू

News Times 7

तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को दिया गीता ज्ञान के जरिये संदेश, लोग ले रहे है मजे

News Times 7

सेंटर फार मानीटरिंग आफ इंडियन इकोनमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट में दावा ,बिहार में काम हुई बेरोजगरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़