News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 इंटरनेशनल करियर का जड़ा पहला शतक

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी टी20 में रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली. गायकवाड़ ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में नाबाद 123 रन बनाए. भारत ने गायकवाड़ के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक के दम पर 3 विकेट पर 222 रन बनाए. 26 साल के गायकवाड़ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली या रोहित शर्मा भी यह मुकाम हाासिल नहीं कर पाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गायकवाड़ का पहला शतक है

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 57 गेंदों पर 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए. उन्होंने 52 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. गायकवाड़ के लिए 28 नवंबर बेहद खास दिन बन गया है. उन्होंने आज से ठीक एक साल पहले यानी 28 नवंबर 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. यही नहीं उन्होंने उस मैच में एक ओवर में 7 छक्के जड़कर विश्व कीर्तिमान भी अपने नाम किया था

ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदों पर जुटाए 101 रन
ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआती 22 रन 22 गेंदों पर बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा. इसके बाद उन्होंने गियर बदला और आखिरी के 101 रन 35 गेंदों पर पूरा किया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बढ़कर 288.57 हो गया. गायकवाड़ ने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर 30 रन जुटाए

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पछाड़ा
दाएं हाथ के बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है जिसे गायकवाड़ ने पार कर लिया है. ऋतुराज गायकवाड़ टी20 इंटरेनशलन क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने नाबाद 126 रन की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली है

Advertisement

Related posts

भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर पहुंचीं, तीसरे ODI के लिए क्रिकेट प्रेमियों का लगने लगा जमावड़ा

News Times 7

जानें कब से शुरू होगा ओडिशा, बिहार और झारखंड के लिए वंदेभारत ट्रेन,और क्‍या होगा रूट?

News Times 7

पंजाब -स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को हवालात भेजने के बाद भगवंत मान के निशाने पर और दो मंत्री

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़