News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने दी श्रद्धांजलि

आरा /शहनवाज अली -भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसा मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने अपने प्रेस ध्यान मे कहा है कि आज शुबह 8 बजे भलुहीपुर मुंसी जी के कुआं कलवार टोली मोड़ के पास मुहल्ला वासियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन पर संकल्प सभा का आयोजन किया.इस सभा के शुरु मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा संकल्प लिया गया है कि बापू के मुल्क को नफरत का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा.*
*बापू के जन्म दिन पर आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि हम बापू को नमन करते तथा राष्ट्रपिता के जन्म दिन के अवसर पर चलने वाले राष्ट्रीय स्वछता अभियान के दूसरे दिन शहर के सड़कों पर गंदगी पसरा है आप आरा के वीआइपी इलाके की सड़कों पर खुद देख सकते है यहां यह जरुर है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सफाई का नाटक करने के लिए भाजपाईयों और कुछ अन्य लोगों को आपने देखा होगा.*
*भाकपा माले नेता ने कहा कि कमाल की बात यह है कि आरा नगर निगम ने पेशाबखाना बनवाकर उसके गेट पर ताला जड़ दिया है यह नगर निगम प्रशासन की जन विरोधी बताने के लिए पर्याप्त है*
*इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि हमने आरा प्रखंड मुख्यालय और ग्रामिण इलाके मे देखा है कि सरकार मृत व्यक्ति से स्वछता टैक्स वसुल रही है आप आरा प्रखंड मुख्यालय मे जाइए वहां मृत्यु प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर 180 रु स्वछता टैक्स वसुले जाते है और 150 का रसिद दिया जाता है यही नहीं आरा ग्रामिण इलाके मे बीपीएल परिवार से जिनके पास राशन कार्ड है उससे 30 रु प्रति माह स्वछता टैक्स वसुला जाता है धनवानों के दरवाजे साफ होते है और गरीबों से टैक्स वसुला जाता है जो घोर निन्दनिय है.*
*इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा शहर मे गरीबों के घर ओ को उजाड़ने का सरकारी नोटिस दिया जाता है और नगर निगम की जमिन को माफियाओ के हाथों बेंचा जाता है*
*भाकपा माले नेता ने कहा कि कल 3 अक्टूबर 2023 को गरीबों को उजाड़ो मत,3 डी.जमीन का प्रबंध करो नारे के तहत आरा प्रखंड मुख्यालय पर विशाल धरना दिया जाएगा.*
*आज बापू के श्रद्धांजलि संकल्प सभा के आयोजकों मे प्रमुख थे सफी आलम, सुभाष यादव,लालबाबु सोनी,विनोद शर्मा,राजकिशोर शर्मा,बिहारी प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा,योगेन्द्र शर्मा,बिरजु शर्मा.अर्जुन राम.*
क्यामुद्दीन अंसारी

Advertisement

Related posts

बिहार में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के लिए 10,709 पदों पर बंपर बहाली

News Times 7

कोयलांचल में दिवाली के पटाखों के बिच चली असली गोलियां थर्राया धनबाद,मची भगदड़

News Times 7

केरल के कन्नूर जिले में आरएसएस कार्यालय पर बम फेंकने के बाद इलाके में मची सनसनी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़