News Times 7
Otherटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गणेश चतुर्थी के मौके पर नए संसद भवन में संसद की पहली होगी कार्यवाही

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के पांच दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र (Special Session of Parliament) बुलाया है. हालांकि यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह विशेष सत्र नए संसद भवन (New parliament Building) में आयोजित किया जाएगा. साथ ही यह सवाल भी था कि आखिर नए संसद भवन में कार्यवाही कब से शुरू होगी. तो नए संसद भवन में कार्यवाही कब से शुरू होगी इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 18 सितंबर से शुरू होने वाला संसद का विशेष सत्र पुरानी इमारत में शुरू होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर संसदीय कामकाज नए संसद भवन में स्थानांतरित हो जाएगा. बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन इस साल 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था

मालूम हो कि नई संसद कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. नया संसद भवन त्रिकोण के आकार का है और इसे सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाया गया है. 862 करोड़ की लागत में बना यह नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. मालूम हो कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी

Advertisement

TOI के अनुसार इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा, ‘संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक पांच बैठकों के साथ बुलाया जा रहा है. अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है.’ सरकार का लक्ष्य संसद के आगामी सत्र में सार्थक चर्चा और बहस करना है. गौरतलब हो कि पिछले महीने संपन्न हुआ संसद का मॉनसून सत्र पुराने संसद भवन में आयोजित किया गया था.

Advertisement

Related posts

covid19-वैक्सीनेशन के बाद 23 लोगों की मौत, वैक्सीन पर ही खड़े हुए सवाल

News Times 7

लखीमपुर खीरी हिंसा में हत्या का आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका

News Times 7

बिहार उपचुनाव ने बढायी तेजस्वी की टेंशन, तेजस्वी की मामी उतरी मैदान में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़