News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार उपचुनाव ने बढायी तेजस्वी की टेंशन, तेजस्वी की मामी उतरी मैदान में

गोपालगंज. बिहार विधानसभा का उपचुनाव दिलचस्प होते जा रहा. गोपालगंज में भाजपा और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच बसपा से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव की एंट्री हो गई है. इंदिरा यादव राबड़ी देवी के भाई और गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी हैं. गोपालगंज विधानसभा से इंदिरा यादव दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं हैं. इसके पहले 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं.

इंदिरा यादव का ससुराल फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला है और मायका गोपालगंज विधानसभा के अरार मोहल्ले में है. इसके पहले 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में साधु यादव ने बसपा से चुनाव लड़ा था और भाजपा विधायक दिवंगत सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. भाजपा के सुभाष सिंह को 77791 वोट मिले थें, जबकि बसपा के प्रत्याशी रहे साधु यादव को 41039 वोट मिले थे. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिहार के पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पोता आसिफ गफूर को महज 36460 वोट मिले थे. इस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार तीसरे नंबर के प्रत्याशी बने थे और साधु यादव दूसरे नंबर पर रहे थे.

इस बार उपचुनाव को लेकर महागठबंधन से राजद चुनाव लड़ेगा लेकिन अब तक प्रत्याशी के नाम का घोषणा नहीं हो सकी है. गोपालगंज शहर के बड़े व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता को राजद उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. भाजपा से दिवंगत विधायक की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ रही हैं और सोमवार को इनका नामांकन भी है. इन दो प्रत्याशियों के बीच तीसरे प्रत्याशी के रूप में दमदार उम्मीदवारी के साथ इंदिरा यादव उतरीं हैं और 12 अक्टूबर को अपना नामांकन भी करेंगी. गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में अब त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर तक ही नामांकन कराने के लिए प्रत्याशियों को मौका दिया है. 3 नवंबर को वोटिंग होना है और 6 नवंबर को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा. किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा यह आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के समस्तीपुर रेल थाने के बैरक से मिली शराब की बड़ी खेप ,होती थी सप्लाई , सिपाही अरेस्ट, थानेदार सस्पेंड मचा हड़कंप

News Times 7

कहर बनकर टूट रही है महंगाई 250 रूपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

News Times 7

आरा से मुमताज वारसी मे थामा उपेंद्र कुशवाहा का दामन, राजद के वोट बैंक मे सेंध लगाने की तैयारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़