News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यमुना में लगातार बढ़ रहा पानी,दिल्ली वालों की फिर बढ़ेगी मुसीबत

द‍िल्‍ली में यमुना का जलस्‍तर एक बार फ‍िर बढ़ने लगा है. प‍िछले दो द‍िनों से जलस्‍तर में कमी र‍िकॉर्ड की जा रही थी और यह 205.33 मीटर तक पहुंच गया था. लेक‍िन अब अचानक इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके बाद अब राहत और बचाव कार्य में द‍िक्‍कत आने की आशंका जताई जा रही है. यमुना में आई बाढ़ के बाद द‍िल्‍ली के 6 ज‍िलों के अलग-अलग इलाकों में कई-कई फीट तक पानी भर जाने और बाढ़ आने के बाद हालात खराब हैं. हालांक‍ि सेना, नेवी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और तमाम सरकारी एजेंस‍ियां स्‍थ‍िति से न‍िपटने में जुटी हैं. लेक‍िन अब एक बार फ‍िर जलस्‍तर के बढ़ने से परेशानी और बढ़ती द‍िख रही हैYamuna Water Level news update in delhi kejriwal vs PM modi and bjp AAP |  Delhi Floods News: बाढ़ के बाद आएगी एक और मुसीबत! आफत में पड़ेंगी हजारों  जानें, कैसे निपटेगी

आंकड़ों की माने तो सोमवार सुबह यमुना का जलस्‍तर घटकर 205.33 मीटर तक पहुंच गया था. लेक‍िन दोपहर 12 बजे दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.80 मीटर तक पहुंच जाने से बाढ़ का खतरा एक बार फ‍िर बन गया है. च‍िंता की बात यह है क‍ि यमुना का जलस्‍तर जोक‍ि सुबह 6 बजे 205.45 मीटर था वो अब बढ़कर 205.80 मीटर हो गया है. यानी प‍िछले 6 घंटों के भीतर इसमें तेजी के साथ बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड हुई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मणिपुर हिंसा 54 जिंदगियां हुई खत्म, प्रभावित क्षेत्रों में सेना का ‘मजबूत नियंत्रण’

News Times 7

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोटिंग

News Times 7

खून से लिखी चार धाम के पुरोहितों ने PM मोदी को चिट्ठी ,बोले हमारे हक के साथ हो रहा खिलवाड़

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़