News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अमृतपाल पर बड़ा एक्शन, लुकआउट सर्कुलर जारी, 154 मददगार भी अरेस्ट

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने भगोड़े खालिस्तान के हमदर्द ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) और गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया है. पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट रहने के लिए कहा है. पंजाब पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ‘हम उसे गिरफ्तार करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे. पंजाब पुलिस को अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से पूरा सहयोग मिल रहा है.’ सूचना और जनसंपर्क विभाग पंजाब सरकार ने कहा, ‘अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (LOC) और गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है, जो अभी भी भगोड़ा है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.’

अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिशों के तहत पंजाब पुलिस ने मंगलवार को उसकी तस्वीरें जारी की थीं. आईजीपी गिल ने लोगों से अमृतपाल की गिरफ्तारी में मदद करने का अनुरोध किया है.  सुखचैन सिंह ने कहा कि अलग-अलग पोशाक में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं. हम इन सभी तस्वीरों को जारी कर रहे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग उसे इस मामले में गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें

Advertisement

प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस ने कहा कि वह भागते समय जालंधर जिले के एक गुरुद्वारे में गया और कपड़े बदलकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक अमृतपाल सिंह को 18 मार्च को जालंधर में एक एसयूवी से भागते हुए देखा गया था, वह अभी भी फरार है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में, यह पाया गया कि वह नंगल अंबिया में गुरुद्वारा साहिब गया था, जहां अमृतपाल ने अपने कपड़े बदले और वह मोटरसाइकिल पर भाग निकला.

Advertisement

Related posts

सिविल जज के 120 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ,जानिये कब होगा आवेदन

News Times 7

अजब सांसद के गजब बयान, BJP सांसद बाबा बालकनाथ बोले-राजस्थान में हिन्दू पलायन करने को मजबूर ,हालात तालिबान जैसे

News Times 7

बकाया चुकाने के लिए कोर्ट ने दिया 10 साल का समय एजीआर पर टेलीकॉम कंपनियों को मिली बड़ी राहत,

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़