News Times 7
टॉप न्यूज़नौकरीबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

डाक विभाग में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर निकली भर्तियां

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. डाक विभाग ने अधिसूचना जारी कर देश भर के विभिन्न राज्यों में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर एवं डाक सेवक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसमें यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई राज्य शामिल हैं. कुल 40,889 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

भर्ती के लिए 10वी पास उम्मीदवार फ़ॉर्म भर सकते हैं. फ़ॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 जनवरी से शुरू हो गई है. वहीं उम्मीदवार 16 फरवरी तक भर्ती का फॉर्म भर सकेंगे. इसके बाद 17-19 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे.

आयु सीमा
भर्ती के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष के बीच रखी गई है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.

Advertisement

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा. जोकि 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल पर साझा की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम होगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

Related posts

शव के साथ पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने,शव के पैर में रस्सी बांधकर जानवरों की तरह खींचते हुए लाया गया

News Times 7

कोकीन रखने के जुर्म में गिरफ्तार बंगाल भाजपा की नेता पामेला ने कहा -मुझे फंसाया गया है

News Times 7

अब नहीं चलेगी न्यूज पोर्टलों की मनमानी ,न्यूज पोर्टलों को भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन, केंद्र सरकार ला रही यह विधेयक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़