नई दिल्ली. ‘श्रद्धा मर्डर केस’ के आरोपी आफताब पूनावाला को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों से अलग सेल में रखा जाएगा. उसकी हर गतिविधि पर जेल प्रशासन की पैनी नजर होगी. जानकारी के मुताबिक, उस पर सीसीटीवी कैमरे से भी 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक आफताब के जेल में आने के बाद कुछ और निर्णय भी लिए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि कोर्ट ने आफताब को शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस फैसले से पहले पुलिस उसे लेकर अंबेडकर अस्पताल गई थी. यहीं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये उसकी कोर्ट मे पेशी हुई. वह आज तिहाड़ जेल पहुंच जाएगा. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) सगरप्रीत हुडा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से अपील की थी कि इस मामले में कोर्ट अंबेडकर अस्पताल में ही लगाई जाए
मृतका के शव की डीएनए रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने बताया कि आफताब का आईपीसी की धारा 365/302/201 के तहत होने वाला पोलीग्राफ टेस्ट 25 नवंबर तक नहीं हो सका. दूसरी ओर, स्पेशल पुलिस कमिश्नर हूडा ने बताया कि उन्हें अभी तक मृतका श्रद्धा के शव की डीएनए रिपोर्ट नहीं मिली है. जबकि, दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को मृतका के पिता विकास वॉलकर का डीएनए सैंपल ले लिया था. पुलिस इस डीएनए को जंगल में मिले शरीर के हिस्सों के डीएनए से भी मिलाएगी