News Times 7
Other

indian bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जानिए खबर

नई दिल्ली. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. वहीं, पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

29 अक्टूबर, 2022 से नई दरें प्रभावी
इंडियन बैंक की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. बैंक की नई ब्याज दरें 29 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. बदलाव के बाद, बैंक ने 1 वर्ष से 5 वर्ष या उससे अधिक अवधि में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दरों में 90 बीपीएस तक की वृद्धि की. इंडियन बैंक अब 7 दिनों से लेकर 5 वर्षों से ज्यादा में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर 2.80% से 6.30% ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब इंडियन बैंक में अधिकतम 6.50% ब्याज दर प्राप्त होगी

इंडियन बैंक की ब्याज दरें
7 से 14 दिन- 2.80 फीसदी15 से 29 दिन- 2.80 फीसदी30 से 45 दिन- 3.00 फीसदी46 से 90 दिन- 3.25 फीसदी91 से 120 दिन- 3.50 फीसदी121 से 180 दिन- 3.85 फीसदी181 दिन से 9 महीने से कम- 4.50 फीसदी9 महीने से 1 साल से कम- 4.75 फीसदी1 साल- 6.10 फीसदी1 साल से ज्यादा 2 साल से कम- 6.30 फीसदी2 साल से 3 साल से कम- 6.50 फीसदी3 साल से 5 साल से कम- 6.40 फीसदी5 साल- 6.40 फीसदी5 साल से ज्यादा- 6.30 फीसदी

Advertisement

RBI ने रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी की
हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दी थी. यह इसका 3 साल का उच्चस्तर है. खुदरा महंगाई को काबू में लाने और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि से उत्पन्न दबाव से निपटने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर मई से अब तक आरबीआई रेपो रेट में 1.90 फीसदी की वृद्धि कर चुका है

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

इस शहर में सिर्फ 40 मिनट की होती है रात, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

News Times 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे पश्चिम बंगाल के विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में छात्रों को संबोधित

News Times 7

Patna -बिहार के जेलों में बंद कैदियों से अब नहीं मिल सकेंगे उनके परिजन जानिये क्यों

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़