News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

फिर जानवरों से टकराई मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस,टूट के अलग हुआ अगला हिस्सा

मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार सुबह गुजरात के अतुल स्टेशन के पास गाय से टकरा गई, जिसके चलते ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचने में 20 मिनट की देरी हुई. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेलवे सूत्रों ने कहा कि इस घटना से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पहले डिब्बे के उपकरणों को भी नुकसान हुआ है. इस महीने इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ी यह तीसरी ऐसी घटना है. अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर हुई. उन्होंने कहा कि ट्रेन अतुल रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर आई गाय से जा टकराई. घटना के कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रहीGandhinagar-bound Vande Bharat train rams into cattle in Gujarat, front  panel damaged; third incident this month : Outlook Hindi.

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘ट्रेन को कोई परिचालन क्षति नहीं हुई। 20 मिनट रुकने के बाद इसने आगे की यात्रा शुरू कर दी.’ उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इससे पहले, 6 अक्टूबर को गुजरात के वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच मुंबई से गांधीनगर जाते समय इस ट्रेन की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत हो गई थी। अगले दिन (7 अक्टूबर) को हुई इसी तरह की दूसरी घटना में ट्रेन मुंबई जाते समय गुजरात के आणंद के पास एक गाय से टकरा गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से वंदे भारत शृंखला की तीसरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और अगले दिन से इसका वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया था

मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात में गाय से टकराई, एक महीने  में तीसरी घटना |हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मवेशियों के झुंड से टक्कर के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर और बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया. ट्रेन की पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाइस्‍पीड ट्रेन वंदे भारत के मुंबई से अहमदाबाद वाले रूट पर 30 सितंबर को हरी झंडी दिखायी गई थी. यह ट्रेन 180 से 200 किमी/ प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. भारतीय रेलवे ने अगले साल 15 अगस्त तक देश में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा है. देश की पहली दो वंदे भारत ट्रेनें दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच चलनी शुरू हुई थीं. अब दिल्ली से हिमाचल के उना तक भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगी है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मायावती के ब्राह्मण सम्मेलनों पर लटकी HC की तलवार इरादों पर फिर सकता है पानी

News Times 7

Flipkart के एक ग्राहक के साथ हुआ धोखा ,मंगवाया लैपटॉप,आया घड़ी डिटर्जेंट साबुन

News Times 7

विधायक का बेटा निकला गैंगरेप का आरोपी ,पार्टी करने के बाद घर लौट रही नाबालिग लड़की से मर्सिडीज कार में हुआ रेप

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़