News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बद्रीनाथ धाम और भगवान बद्री विशाल के दर्शन-पूजन करने के बाद प्रधानमंत्री पहुंचे माणा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वह शुक्रवार सुबह 8:20 बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए, फिर रुद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में 9.7 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना कीआधारशिला रखी. यह रोपवे गौरकुंड से शुरू होकर केदारनाथ धाम तक आएगा और आगामी 5 से 6 वर्षों में बनकर तैयार होगा. पीएम ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केदारनाथ में बनाए गए नए मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का भी निरीक्षण किया और केदारनाथ पुनर्विकास परियोजना में काम करने वाले श्रमजीवी से बातचीत की. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए. करीब 11:10 बजे उनका हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ में लैंड हुआ. पीएम मोदी ने बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन-पूजन करने के बाद माणा गांव पहुंचे, जो भारत-चीन सीमा पर अंतिम सीमावर्ती गांव है. यहां उन्होंने ‘सीमावर्ती गांव विकास कार्यक्रम’ योजना की समीक्षा की और 2 सड़क, 2 रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास​ किया. वह पहली बार बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे

Advertisement

Related posts

आज से झारखंड विस्तार अभियान पर निकलेंगे लालू प्रसाद यादव

News Times 7

बिजली को लेकर सरकार उठा रही बडा कदम, दिन में बिजली सस्ती और रात को हो जाएगी महंगी, जानें क्या है मकसद

News Times 7

कमलनाथ और शिवराज की सेना मे गद्दार कहने पर जुबानी जंग तेज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़