News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

रामराज्य में गोंडा में पुजारी पर हमले पर विपक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना

  • Image

हाइलाइट्स:

  • गोंडा में पुजारी पर जानलेवा हमले पर सियासत शुरू, योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर
  • कांग्रेस ने पुजारी पर हमले के पीछे सरकार पर भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया
  • यूपी कांग्रेस ने पिछले दो साल में यूपी में साधु-संतों पर 20 हमले गिनाते हुए मैप जारी किया है
  • गोंडा में पुजारी पर जानलेवा हमले पर सियासत शुरू हो गई है। योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस ने जहां पुजारी पर हमले के पीछे सरकार पर भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया, तो वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि यूपी में लगातार पुजारी निशाना बनाए जा रहे हैं लेकिन सरकार चुप है। कांग्रेस ने पिछले दो साल में यूपी में साधु-संतों पर 20 हमले गिनाते हुए मैप जारी किया है। कांग्रेस का आरोप है कि कुछ हत्याओं को पुलिस आत्महत्या बताकर कन्नी काट लेती है।

    यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने ट्वीट किया, ‘गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को भूमाफियाओं ने गोली मार दी। भूमाफियाओं और सत्ता के गठजोड़ ने यूपी को अपराध के हवाले कर दिया है। सरकार की जवाबदेही शून्य है, सीएम की संवेदना मरी है, बतौलेबाजी बढ़ी है। यह कथित रामराज्य है जहां कोई सुरक्षित नहीं है।’

  • यूपी कांग्रेस ने गिनाई 20 साधुओं की हत्या
    यूपी कांग्रेस ने प्रदेश भर में पिछले दिनों हुई साधु-संतों पर हमले का मैप जारी करते हुए सरकार पर हमला बोला। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं। कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है।’
  • एसपी का योगी सरकार की चुप्पी पर सवाल
    समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘यूपी की BJP सरकार के जंगलराज में जारी है देवकार्य में लगे पुजारियों पर जानलेवा वार!
    गोंडा में राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को शनिवार रात मारी गई गोली, अत्यंत दुखद! लगातार यूपी भर में निशाना बनाएं जा रहे पुजारी, कब तक चुप रहेगी सरकार? मामले में हो कड़ी कार्रवाई।’
  • ‘साधु-संतों पर हमले खतरनाक ट्रेंड’
    इस मामले में मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने साधु-संतों पर हमले को लेकर सवाल उठाया है। संजय ने ट्वीट किया, ‘गोंडा,यूपी में कल एक मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला हुआ। मैंने कल ही कहा था, ‘यह एक खतरनाक ट्रेंड है। साधु-संतों पर हमले क्यों बढ़ रहे हैं, इसकी तह में जाना जरूरी है और इसे रोकने का पुख्ता इंतजाम सभी सरकारों को गंभीरता से करनी चाहिए।’
  • जमीन विवाद को लेकर पुजारी पर हमला
    बता दें कि गोंडा के कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार रात लगभग दो बजे हमलवारों ने गोली मार दी। पुजारी को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। हमले के पीछे भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है जिनमें से 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Advertisement

Related posts

बिहार के मुखिया छोड़ रहे है पुराना घर ,जाने कहा होगा नया आशियाना

News Times 7

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में की बेहतरीन वापसी, पहले 10 विकेट झटके, फिर बढ़त भी बनाई

News Times 7

चीन के विस्तार वादी नीति पर बोले राजनाथ सिंह विवाद का नहीं निकला ठोस नतीजा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
%d bloggers like this: