News Times 7
खेलटॉप न्यूज़

आरा  मे पहली बार गोल्डन बेबी फुटबॉल एकैडमी के तरफ से एकैडमी रेड बनाम एकैडमी ग्रीन के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच का मुकाबला

17 अक्टूबर को गोल्डन बेबी फुटबॉल एकैडमी के तरफ से एकैडमी रेड बनाम एकैडमी ग्रीन के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

इस रोमांचक मैच के 16 वें मिनट में ग्रीन टीम के शुभम कुमार के गलती से उन्हीं के पैर से लग कर अपने हीं गोल में चला गया और यह गोल बढ़त के रूप रेड टीम खेल के अंत तक बरकरार रखा। इस मैच को रेड टीम ने 1/0 से जीत लिया।
वैसे पूरा मैच के दरमियान खेल में उतार चढ़ाव होता रहा, आज के मैच की ख़ासियत यही रही कि ग्रीन टीम के बच्चे ज्यादा समय रेड टीम के हॉफ में खेलाया फिर भी इस मैच को व हार गये।
इस मैच के मुख्य रेफरी विनीत गौतम, रवि कुमार, धर्मेश उपाध्या थे।
इस मैच का उद्धघाटन पूर्व खिलाड़ी लाल शरण सिंह, इंद्रदीप सिन्हा, संरक्षक अशोक मानव, लाल बहादुर लाल ने सामूहिक रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया।
संघ के सचिव रविन्द्र प्रसाद ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया।
उसके बाद संघ के पदाधिकारियों द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल दे कर स्मानित किया गया।
प्रसाद ने अपने भाषण में दोनों टीम को सराहना करते हुए आज के सफल मैच के लिए दोनों टीमों को बधाई दी।
संचालन :- गोल्डन बेबी फुटबॉल एकैडमी के कोच विनीत गौतम और धन्यवाद ज्ञापन मो श्मशानद ने किया।
उपस्थित लोगों में सर्वश्री शशि सिंह, राजकुमार यादव, अनिल तिवारी, अरविंद सिंह, प्रकाश ओझा, अभिषेक उपाध्याय, विश्वनाथ सिंह थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

I.N.D.I.A गठबंधन की भोपाल रैली हुई रद्द, आप और सपा नहीं चाहते चुनावी राज्यों में अपना नुकसान ,सूत्र कांग्रेस

News Times 7

गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में पटना विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा मुन कुमारी बिहार टीम का करेगी प्रतिनिधित्व

News Times 7

जहांगीरपुरी के दंगाइयों के मदद में AIMIM खड़ी करेगी वकीलों की फौज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़