नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में इन 11 लाख से 27000 ज्यादा को सरकार ने प्रोडक्टिव लिंक इंसेटिव देने का फैसला किया गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
वहीं रसोई गैस के दाम को लेकर अनुराग ठाकुर ने बताया कि LPG के दाम दुनिया में बढ़े हैं. कई देशों में 300 फ़ीसदी तक दाम बढ़े है, उसके मुक़ाबले भारत में अब भी यह कम है. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑयल कंपनियों ने जून 2020 से 22 तक 22 हज़ार करोड़ का जो ख़र्चा वहन किया है, वो वन टाइम ग्रांट देने का फ़ैसला लिया गया है. हमने दाम को स्थिर करने के लिए और इस 22 हज़ार करोड़ रुपये का बोझ जनता पर न पड़े, इसके लिए कई कदम उठाए हैं.
उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल-डीज़ल में सरकार ने केंद्रीय करों में कमी की थी और बीजेपी शासित राज्यों ने भी कमी की थी… और समय-समय पर भारत सरकार ने कई कदम उठाये हैं. हम तेल बाहर से ही इंपोर्ट करते हैं और पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल की बढ़ी क़ीमतें किसी से छिपी नहीं है.’