News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकार में, जानें कहां और क्या है पूरा मामला

गया. मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकित राज्य के छात्र- छात्राओं का भविष्य अंधकार मय बना हुआ है. जिस बोधगया की भूमि पर ज्ञान प्राप्त कर सिद्धार्थ भगवान बुद्ध हो गए, उसी बोधगया क्षेत्र के छात्रों को ज्ञान प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है. सवाल ज्ञान प्राप्त करने का भी है और डिग्री का भी है. तीन साल के स्नातक का कोर्स 5 साल में भी पूरा नहीं हो पा रहा है. जबकि स्नातक रजिस्ट्रेशन की वेलिडिटी भी 5 साल की ही होती है. इससे छात्र परेशान रह रहे हैं. यहां के मगध विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्रों की डिग्री 5 साल में भी नहीं पूरी हो पा रही है. ऐसे में हजारों-हजार छात्रों को भविष्य में मिलने वाली डिग्री भी सवालों के घेरे में है

ज्ञान भूमि बोधगया के गया-डोभी रोड पर स्थित मगध विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मार्च 1962 को हुई थी. स्थापना काल से लेकर कई दशक तक बिहार के सबसे बड़े विश्वविद्यालय का दर्जा मगध विश्वविद्यालय को प्राप्त था. लेकिन इस समय मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और बुनियादी व्यवस्था का घोर अभाव है. विश्वविद्यालय में कक्षा और परीक्षा दोनों सत्र काफी लेट हैं. गया स्थित मगध यूनिवर्सिटी उन्हीं सरकारी यूनिवर्सिटी में शामिल हैं, जहां पहले परीक्षा नहीं ली जाती है और अगर परीक्षा ली जा रही है तो रिजल्ट घोषित करने में सालों लग जाता है. छात्रों का कहना है कि जिन्होंने साल 2018 में स्नातक में दाखिला लिया था, उनका अभी सकेंड ईयर का भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है. यहां नामांकित करीब 2-3 लाख छात्रों का भविष्य अंधकार में हैं

Advertisement

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए मची होड़
छात्रों का आरोप है कि मगध यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन और एकेडमिक कैलेंडर विलंब होने की समस्या कोई नया नहीं है. जब भी परीक्षा ली जाती है, उसका रिजल्ट समय पर नहीं निकला है. यह समस्या सत्र 2018 और सत्र 2019 में दाखिले लेने वाले छात्रों की है. नतीजा यह कि अब यहां के छात्र माइग्रेट करने को मजबूर हैं. प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र यहां से माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले रहे हैं.

परीक्षा नियंत्रक ने बताई बड़ी वजह
परीक्षा नियंत्रक डॉ. गजेन्द्र प्रसाद गडकर बताते हैं कि वर्ष 2018 और 2019 सेशन में नामांकित छात्रों का पार्ट-1 और पार्ट- 2 का रिजल्ट पेंडिंग है. क्योंकि यह परीक्षा कोरोना काल में जल्दीबाजी में ओएमआर शीट पर हुई थी. जैसे ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू हुई, मगध यूनिवर्सिटी में विवाद शुरू हो गया. इस कारण रिजल्ट में देरी हुई है. कुलाधिपति का आदेश आया है कि ओएमआर शीट को स्कैन करने के लिए टेंडर निकाला जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में-लॉकडाउन के कारण बंद हुए स्कूल आज से खुलेंगे.,सोमवार से क्लास 6 से लेकर 8 तक के बच्चों की कक्षाएं शुरू

News Times 7

नही लग रहा कोरोना पर लगाम 24घंटे मे 3.26 लाख नए केस, वही 3876की मौत

News Times 7

किसान आंदोलन की ललकार रेल रोको अबकी बार दोपहर12 से शाम 4 बजे तक रेल बाधित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़