पटना. बिहार में दशहरा के मेले में प्रेमिका संग घूमना एक शख्स को खासा भारी पड़ गया. मेला में प्रेमिका के हाथों में हाथें डाल रहे इस युवक को पुलिस की निगरानी में थाना में ही सात फेरे लेने पड़े. प्रेम विवाह का ये मामला बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा है. दगरअसल पटना से सटे मनेर के फेरेदानापुर में दुर्गा पूजा के दौरान ये प्रेमी जोड़ी मेला में घूम रहा था. इसी दौरान प्रेमिका के घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद कब्जे में ले लिया और फिर उन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने थाना परिसर मंदिर में दोनों के परिवार वालों के रजामंदी के बाद शादी करवा दी. थाना स्थित मंदिर में ही सात फेरे दिलवाए गए और मंदिर में ही सिंदूर दान और वरमाला पहनाया गया. जानकारी के अनुसार बिहटा का युवक शेरपुर में रहने वाली अपने मौसी के यहां अक्सर आता जाता था. इस दौरान मौसी के घर के बगल में ही रहने वाली एक युवती से उसे प्यार हो गया जिसके बाद दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे.
बताया जाता है कि युवक दुर्गा पूजा के मेले में अपने प्रेमिका के साथ बाहों में बाहें डाल कर घूम रहा था इसी दौरान कुछ गांव वालों की नजर उन पर पड़ गई. सूचना मिलने पर प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और घर के कमरे में बन्द कर दिया. दो दिनों तक युवक के घरवालों से बात की गई. रजामंदी कराकर शादी के लिए लड़की के परिजनों ने लगातार कोशिश की लेकिन लड़के वालों की जिद के आगे कोशिश कामयाब नहीं हुई. तब जाकर शुक्रवार को दोनों को मनेर पुलिस के पास पहुंचाया और अपनी समस्या युवती के घरवालों ने बताई.
इसके बाद में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने प्रेमी के घरवालों को बुलाकर दोनों को समझौता कराया, साथ ही बताया कि दोनों ही बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं. आप उस में दखलअंदाजी ना करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद दोनों पक्ष राजी हुए और थाने के शिव मंदिर में शादी की गई. इस दौरान मंदिर परिसर स्थित थाना में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही और इसी दौरान एक दूसरे के गले में वरमाला दल कर शादी की रस्में पूरी हुई.