News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यूपी में मदरसे की गिनती बनी सियासत का अखाड़ा,मदरसों को देना होगा यूपी सरकार के 12 सवालों का जवाब

नोएडा. यूपी में आजकल मदरसे सियासत का अखाड़ा बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी मदरसों को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पूरा मामला प्राइवेट मदरसों के सर्वे से जुड़ा हुआ है. यूपी सरकार मदरसों का सर्वे करा रही है. सर्वे के दौरान मदरसा संचालकों से 12 सवाल पूछे जाएंगे. सवालों से संबंधित एक प्रोफार्मा तैयार कराया गया है. मदरसा संचालकों को यह प्रोफार्मा भेज दिया जाएगा. प्रोफार्मा में दिए गए 12 सवालों के जवाब के आधार पर ही मदरसों का सर्वे होगा. सर्वे (Survey) टीम मौके पर यह भी देखेगी कि दिए गए जवाबों की भौतिक स्थिति क्या है.

पढ़िए सरकार ने क्या-क्या सवाल पूछे हैं मदरसों से

सरकार ने मदरसों में होने वाले सर्वे के लिए सवालों का एक प्रोफार्मा तैयार किया है. प्रोफार्मा में जो 12 सवाल दिए गए हैं वो कुछ इस तरह से हैं, मदरसे का नाम, मदरसे का संचालन करने वाली संस्था का नाम, मदरसे की स्थापना का वर्ष, मदरसा किराए के भवन में है या निजी भवन में, मदरसे में पीने का पानी, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं की नहीं, मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या, मदरसे में शिक्षकों की संख्या, मदरसे में कौन सा पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है. मदरसे की इनकम का रास्ता क्या है. मदरसे में पढ़ने वाले छात्र क्या किसी और दूसरी संस्था में भी पंजीकृत हैं. क्या मदरसे किसी और गैर सरकारी संस्था और समूह से संबद्ध हैं. और सबसे आखिरी 12वें नंबर का सवाल अभियुक्ति है.Yogi Government: यूपी में मदरसों को हाईटेक बनाने की तैयारी, ऑनलाइन तालीम को  लेकर योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम,madarsa students will also access online  education in yogi government

Advertisement

किसने कहा दो भाइयों के बीच दूरी पैदा कराने वाला है यह सर्वे

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हज़रत मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने अपने प्रेस नोट में कहा कि कुछ राज्य सरकारों द्वारा धार्मिक मदरसों का सर्वेक्षण करवाने का फैसला वास्तव में हमवतनी भाइयों के बीच दूरी पैदा करने की घिनौनी और नापाक साज़िश है. उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक मदरसों का एक उज्ज्वल इतिहास रहा है.इन मदरसों में पढ़ने और पढ़ाने वालों के लिए चरित्र-निर्माण और नैतिक प्रशिक्षण का आयोजन चौबीसों घंटे किया जाता है. कभी इन मदरसे में पढ़ने और पढ़ाने वालों ने आतंकवाद और साम्प्रदायिक घृणा पर आधारित कोई कार्य नहीं किया. हालांकि कई बार सरकार ने इस प्रकार के आरोप लगाए; चूंकि ये झूठे आरोप थे इसलिए इसका कोई सुबूत नहीं मिला.UP: Government will get more than 7000 madrasas investigated on the  complaint of rigging, यूपी: धांधली की शिकायत पर 7000 से ज़्यादा मदरसों की  जांच कराएगी सरकार - News Nation

सरकार बोली-5 साल में ऐसे बदली है मदरसों की तस्वीर

Advertisement

चार सालों में यूपी की सरकार ने मदरसों की तस्‍वीर बदलने का काम किया है. मदरसा छात्रों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए मदरसों में एनसीईआरटी के सिलेबस को लागू किया गया है. मदरसा छात्र दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा हासिल कर समाज की मुख्‍य धारा से जुड़ सकें इसके लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जा रही हैं.चार सालों में मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को नियमित किया गया है. सरकार ने नई व्‍यवस्‍था के तहत  जमीन पर बैठ कर परीक्षा देने वाले छात्रों को कुर्सी-मेज की सुविधा उपलब्ध कराई है. मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए इस वित्‍तीय बजट में रखा गया 479 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव पिछली सरकारों से कई गुना अधिक है.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब में कांग्रेस से भाजपा के शरण में आये 4 नेताओं को गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा, जानें सभी के नाम

News Times 7

BJP ने मेघालय की सभी 60 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, नागालैंड में 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

News Times 7

उत्तराखंड में चुनाव से पाला बदलने का सिलसिला शुरू 2022 भाजपा में शामिल हुए पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़