दिल्ली शराब नीति मामले में नाम घसीटे जाने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और टीआरएस एमएलसी के. कविता ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। कविता ने कहा है कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि भाजपा द्वारा मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। दिल्ली शराब नीति की चल रही जांच से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल भाजपा की ओर से इस बात को लेकर आरोप लगाया गया था कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामलों मे मनीष सिसोदिया और केसीआर की बेटी के कविता का अहम रोल है।

मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश, मानहानि का केस करूंगी: कविता
टीआरएस एमएलसी कविता ने कहा कि भाजपा मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। केंद्र के हाथ में सभी जांच एजेंसी है वो जो चाहेंगे करेंगे। हमने तेलंगाना के लिए लड़ाई लड़ी है, हम पीछे नहीं हटने वाले हैं। कविता ने कहा कि भाजपा सांसद परवेश वर्मा और भाजपा के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ मानहानि का केस करूंगी।
भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने लगाए थे गंभीर आरोप