नई दिल्ली. ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी महंगाई, जीएसटी, और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया. राहुल के अलावा शशि थरूर को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि प्रियंका गांधी बैरिकेडिंग पार करके सड़क पर धरना देने बैठ गई थीं. पुलिस ने वहां से उन्हें हिरासत में ले लिया. अभी भी कई कांग्रेसी विजय चौक पर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली पुलिस ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दिया है.
सभी नेताओं को किंग्सवे कैंप लाया गया
दिल्ली में कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित कई कांग्रेस सांसदों को पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप लाया गया है.
राहुल बोले- कांग्रेस सांसदों को घसीटा और मारा गया
राजपथ के नजदीक प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी ने कहा है, ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को घसीटा है. कुछ लोगों को मारा भी है. आप सभी देख रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं.’
स्टार्ट अप्स का उड़ाया मजाक
वहीं, रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी ने आज स्टार्ट अप्स का मजाक उड़ाया है. क्या उन्हें सही जानकारी मिलती है? क्या उन्हें पता है कि भारत का स्टार्टअप ईको सिस्टम आज दुनिया का तीसरे-चौथे नंबर का है? क्या उन्हें पता है कि भारत में आज 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं?’
ये नेता भी हिरासत में
राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के अलावा शशि थरूर, अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अभिनाश पांडे, सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
सोनिया गांधी भी प्रदर्शन में हुईं शामिल
दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं, वहीं पीएम हाउस का घेराव भी करने की तैयारी है. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है.
जितना सच्चाई बोलूंगा, उतना हमला
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरी दिक्कत ये है कि मैं सच्चाई बोलूंगा, महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाने का काम करूंगा. मुझपर उतने ही हमले होंगे. जो डरता है. जो आज देश की हालत है उससे डरते हैं, जो उन्होंने पूरे नहीं किए, महंगाई और बेरोजगारी से डरते हैं. जनता की शक्ति से डरते हैं, क्योंकि ये 24 घंटा झूठ बोलते हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुरू किया मार्च
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय से अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम हाउस की तरफ बढ़ रही हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है. पुलिस और कांग्रेस नेताओं में झड़प भी देखी जा रही है.
रॉबर्ट वाड्रा बोले- जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं
रॉबर्ट वाड्रा ने महंगाई के मुद्दे पर कहा, जनता की आवाज को दबाने के लिए बढ़ती महंगाई और खाने के ऊपर जीएसटी लगाने से सरकार के ऊपर उठने वाले सवाल खत्म नहीं होंगे. गिरती अर्थव्यवस्था और लगातार बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए आखिर सरकार क्या कर रही है? हमें ये सवाल भी सरकार से पूछना चाहिए. जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं. जनता की आवाज को ना तो दबाया जा सकता है, ना ही उसे नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि जनता से सरकार है, सरकार से जनता नहीं.
महबूबा मुफ्ती बोलीं – देश के संविधान को भी खत्म कर देगी बीजेपी
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘BJP आने वाले समय में इस देश के संविधान को भी खत्म कर देगी और एक मज़हबी मुल्क बनाएगी. जो तिरंगा आप शान से फहरा रहे हैं उसको बदलकर भगवा झंडा लाएगी. वे उसी तरह से इस मुल्क के संविधान और तिरंगे को बदलेंगे, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर का संविधान और झंडा छीना था.’