News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी-प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली. ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी महंगाई, जीएसटी, और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन  की तरफ मार्च कर रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया. राहुल के अलावा शशि थरूर  को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि प्रियंका गांधी बैरिकेडिंग पार करके सड़क पर धरना देने बैठ गई थीं. पुलिस ने वहां से उन्हें हिरासत में ले लिया. अभी भी कई कांग्रेसी विजय चौक पर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली पुलिस ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दिया है.कांग्रेसियों के साथ हिरासत में ली गई प्रियंका गांधी दस मिनट बाद ही रिहा | Priyanka  Gandhi detained with Congressmen released after ten minutes

सभी नेताओं को किंग्सवे कैंप लाया गया

दिल्ली में कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित कई कांग्रेस सांसदों को पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप लाया गया है.Priyanka Gandhi Dragged By Women Cops Into Police Vehicle Amid Congress  Protest - VIDEO: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा  को खींचकर पुलिस वैन में ले जाया ...

Advertisement

राहुल बोले- कांग्रेस सांसदों को घसीटा और मारा गया

राजपथ के नजदीक प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी ने कहा है, ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को घसीटा है. कुछ लोगों को मारा भी है. आप सभी देख रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं.’

राहुल गांधी के बाद प्रियंका भी हिरासत में, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरने  से उठाने में छूटे पुलिस के पसीने

Advertisement

स्टार्ट अप्स का उड़ाया मजाक

वहीं, रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी ने आज स्टार्ट अप्स का मजाक उड़ाया है. क्या उन्हें सही जानकारी मिलती है? क्या उन्हें पता है कि भारत का स्टार्टअप ईको सिस्टम आज दुनिया का तीसरे-चौथे नंबर का है? क्या उन्हें पता है कि भारत में आज 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं?’Congress Protest Live Updates Protest Against Inflation And Unemployment, Rahul  Gandhi Press Conference Today - Congress Protest Live: राहुल समेत कई  कांग्रेसी नेता हिरासत में, बैरिकेड से कूदीं ...

ये नेता भी हिरासत में

Advertisement

राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के अलावा शशि थरूर, अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अभिनाश पांडे, सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

सोनिया गांधी भी प्रदर्शन में हुईं शामिल

दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं, वहीं पीएम हाउस का घेराव भी करने की तैयारी है. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है.Congress Protest: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल  और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया - Congress Protest Live Updates Rahul  Gandhi and Shashi ...

Advertisement

जितना सच्चाई बोलूंगा, उतना हमला

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरी दिक्कत ये है कि मैं सच्चाई बोलूंगा, महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाने का काम करूंगा. मुझपर उतने ही हमले होंगे. जो डरता है. जो आज देश की हालत है उससे डरते हैं, जो उन्होंने पूरे नहीं किए, महंगाई और बेरोजगारी से डरते हैं. जनता की शक्ति से डरते हैं, क्योंकि ये 24 घंटा झूठ बोलते हैं.राहुल के बाद प्रियंका भी हिरासत में, PM आवास जाने से रोकने पर सड़क पर बैठीं  | Rahul Gandhi Narendra Modi | Rahul Gandhi Press Conference Update;  Inflation, Unemployment, GST - Dainik Bhaskar

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुरू किया मार्च

Advertisement

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय से अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम हाउस की तरफ बढ़ रही हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है. पुलिस और कांग्रेस नेताओं में झड़प भी देखी जा रही है.

रॉबर्ट वाड्रा बोले- जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं

रॉबर्ट वाड्रा ने महंगाई के मुद्दे पर कहा, जनता की आवाज को दबाने के लिए बढ़ती महंगाई और खाने के ऊपर जीएसटी लगाने से सरकार के ऊपर उठने वाले सवाल खत्म नहीं होंगे. गिरती अर्थव्यवस्था और लगातार बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए आखिर सरकार क्या कर रही है? हमें ये सवाल भी सरकार से पूछना चाहिए. जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं. जनता की आवाज को ना तो दबाया जा सकता है, ना ही उसे नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि जनता से सरकार है, सरकार से जनता नहीं.देखिए कैसे पुलिस के साथ धक्कामुक्की के बीच गिर पड़े राहुल गांधी

Advertisement

महबूबा मुफ्ती बोलीं – देश के संविधान को भी खत्म कर देगी बीजेपी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘BJP आने वाले समय में इस देश के संविधान को भी खत्म कर देगी और एक मज़हबी मुल्क बनाएगी. जो तिरंगा आप शान से फहरा रहे हैं उसको बदलकर भगवा झंडा लाएगी. वे उसी तरह से इस मुल्क के संविधान और तिरंगे को बदलेंगे, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर का संविधान और झंडा छीना था.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तरप्रदेश के कैराना पर शुरू हुई योगी की सियासत ,पलायन करने वाले हिंदू परिवारों से मिले CM योगी, बोले- अब तो कोई डर नहीं है ना?

News Times 7

अब बिना ATM कार्ड के भी निकाल सकेंगे ATM से पैसे जानिए …..

News Times 7

श्रमजीवी एक्सप्रेस के पैंट्री कार छापेमारी के दौरान 113 लीटर शराब बरामद ,पेंट्रीकार के सभी स्टाफ गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़