अब बनारस में भी ऋषिकेश की तर्ज पर लक्ष्मण झूला बनेगा। यह झूला गंगा पार रेती से श्री काशी विश्वनाथ धाम को भी जोड़ेगा। डोमरी से ललिता घाट के बीच बनने वाला यह पुल रिवर फ्रंट योजना का हिस्सा होगा।
ऋषिकेश की तर्ज पर वाराणसी में लक्ष्मण झूला बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह झूला गंगा पार रेती से बाबा के नव्य, भव्य और दिव्य धाम को भी जोड़ेगा। प्रदेश सरकार के बजट में इसके लिए प्रस्ताव पारित होने के बाद अब सर्वे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। डोमरी से ललिता घाट के बीच बनने वाला यह पुल रिवर फ्रंट योजना का हिस्सा होगा।
गंगा के घाट की खूबसूरती बढ़ने के साथ ही धाम आने वाले भक्तों की राह भी आसान हो जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को गंगा पार से जोड़ने के लिए पैदल पुल बनाया जाएगा। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनने वाला यह पुल भक्तों को सीधे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचाएगा। इसके लिए प्रशासन जल्द ही डीपीआर तैयार कराएगा।
इसके पहले सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि लक्ष्मण झूला तैयार होने के बाद यह जल परिवहन में किसी तरह की बाधा नहीं बनेगा। खास बात यह है कि काशी में बनने वाले इस लक्ष्मण झूले में पिलर की संख्या कम रखी जाएगी। यात्री डोमरी पार से आसानी से पैदल चलकर बाबा के धाम पहुंच सकेंगे।