News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चे की हर मांग माना भगवंत सरकार ने ,धरना समाप्त

23 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चे की अधिकांश मांगें मान लेने के बाद किसान संगठनों ने अपना धरना समाप्त कर लिया है. मूंग की दाल की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए सीएम भगवंत मान ने किसान नेताओं को बताया कि राज्य सरकार ने 7,275 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समूची फसल की खरीद के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है.Farmers Protest At Chandigarh And Mohali Border Against State Govt All  Update - Farmers Protest: किसानों के साथ सीएम मान की बैठक खत्म, 13 में से  12 मांगों पर सहमति बनी, जल्द

राज्य के किसानों की मांग के साथ सहमति प्रकट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धान की चरणबद्ध रोपाई के लिए 14 जून और 17 जून की नई तारीखों का ऐलान किया है और इसके साथ ही जोन की संख्या दो कर दी है, जबकि इससे पहले चार जोन बनाए गए थे. हालांकि, कंटीली तार से पार वाले सीमावर्ती इलाके वाली जमीनों को जोनों की बंदिशों से बाहर रखा गया है और इस क्षेत्र के किसानों को 10 जून से धान की फसल लगाने की इजाजत होगी. बता दें कि इससे पहले धान की बुवाई चरणबद्ध ढंग से करने के लिए राज्य को चार जोनों में बांटा गया था, जिनमें जोन-1 में धान की बुवाई की तारीख 18 जून थी, जोन-2 की 22 जून, जोन-3 की 24 जून और जोन-4 की 26 तारीख तय की गई थी, ताकि भूजल के तेजी से गिर रहे स्तर को रोका जा सके.Sayunkt Kisan Morcha Lashes Out At Bhagwant Mann Government, Said They Are  Making Announcement Only | Sanyukt Kisan Morcha ने सीएम भगवंत मान को निशाने  पर लिया, सिर्फ घोषणाएं करने का लगाया आरोप

मक्के की खरीद पर MSP
पंजाब भवन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसानों को जाकर तुरंत पनीरी लगानी शुरू कर देनी चाहिए, जिससे निर्धारित समय के अंदर धान की बुवाई को सुनिश्चित बनाया जा सके. सीएम ने किसानों को यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सर किसान फसली विभिन्नता के अपने प्रमुख कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्के की खरीद के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप देने जा रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चीन की सरकार को अमेरिका ने दिया और बड़ा झटका

News Times 7

रेप और हत्या केस में सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम फिर आया जेल से बाहर

News Times 7

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की जगह फाइनल, यहां लेंगी सात फेरे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़