News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़लाला जी की कलम से

भोजपुर के निवर्तमान पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने फेसबुक पर बहुत ही मार्मिक और भावुक पोस्ट ,जानिये क्या लिखा

भोजपुर के निवर्तमान पुलिस कप्तान विनय तिवारी की गिनती बिहार के चर्चित पुलिस अधिकारियों में होती है. दो दिन पहले विनय तिवारी को भोजपुर एसपी के पद से हटाते हुए मद्य निषेध विभाग में नई जिम्मेदारी दी गई है. अपने ट्रांसफर के बाद विनय तिवारी ने फेसबुक पर बहुत ही मार्मिक और भावुक पोस्ट लिखा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच कर सुर्खियों में आए विनय तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर आरा के लोगों के नाम एक संदेश लिखा है.किसान के बेटे हैं IPS विनय तिवारी, अब सुशांत केस पर रखेंगे नजर - Education AajTak

विनय तिवारी ने लिखा है कि आरा नगर और भोजपुर जिले में सेवा करने का सौभाग्य मिलना गर्व की अनुभूति है. बिहार के इस तेज-तर्रार और युवा आईपीएस अधिकारी की भोजपुर में काफी लोकप्रियता थी यही कारण है कि अपने ट्रांसफर के बाद उन्होंने फेसबुक पर लोगों को न केवल अपनी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी है बल्कि आरा में किए गए कार्यों को भी इस पोस्ट के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया है. अपने फेसबुक पोस्ट में विनय तिवारी ने लिखा है कि आरा मुझे जितना प्रेम करता है उससे कहीं अधिक मैं भी आरा से प्रेम करता हूं.

एक नगर और एक व्यक्ति के बीच अनोखा प्रेम संबंध बन जाता है. जैसे भोजपुर के साथ एक अद्भुत संबंध बना है. भोजपुर मुझे जितना प्रेम करता है उससे कहीं अधिक प्रेम मैं भोजपुर से करता हूं. ये नगर मुझमें है और मैं इस नगर में हूं. मेरी आत्मा का एक हिस्सा अब आरा है. आरा और मेरे बीच प्रेम का, चाहत का, अनोखा संबंध बन चुका है. एक गठजोड़ बंध गया है जो किसी भी शक्ति के तोड़ने से नहीं टूटेगा. कोई भी शक्ति कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो पर वो प्रकृति और व्यक्ति के बीच के संबंधों को हिला नहीं सकती है. विनय तिवारी ने लिखा है कि जब तक जीवन है तब तक मन मस्तिष्क मंदिर में एक हिस्सा भोजपुर का ही रहेगा.पिता थे किसान, बेटा बना IPS अफसर, ऐसा है इंजीनियर से SP बने 'विनय तिवारी'  का स्ट्रगल | ips and patna sp vinay tiwari life struggleअपने संस्मरण में उन्होंने आरा शहर में विराजमान मां आरण्य देवी समेत शहर के विभिन्न चौक चौराहों मसलन कतिरा मोड़, महुली घाट, शिवगंज चौराहा के अलावा और चंदवा मोड़ जैसे हिस्सों का भी जिक्र किया है साथ ही रमना मैदान को भी अपनी स्मृतियों में संजोया है. मालूम हो कि लगभग 10 महीने के कार्यकाल के बाद भोजपुर में नए एसपी के तौर पर संजय सिंह की पोस्टिंग हुई है. भोजपुर में बतौर एसपी विनय तिवारी लोगों के बीच खासे लोकप्रिय थे. इसकी वजह थी शहर में वन वे ट्राफिक व्यवस्था को शुरू कराना साथ ही मोबाइल स्नैचिंग का शिकार हुए लोगों को भी एसपी बुलाकर उनका खोया और छीना हुआ फोन लौटाते थे.दो लफ्ज: 'मेहनत करो, त्याग अपनाओ', जानिए SSR केस की जांच करने वाले पटना SP की दिलचस्प कहानी

Advertisement

क्राइम कंट्रोलिंग के अलावा विनय तिवारी चोरी और लूटी गई बाइक्स को भी उनके मालिकों को वापस दिलाने के लिए काफी लोकप्रिय थे. विनय तिवारी आईपीएस होने के साथ ही एक अच्छे वक्ता, लेखक और कवि भी थे यही कारण है कि कम समय में ही आरा के लोगों का उनके प्रति विशेष लगाव स्थापित हो गया था.किसान के बेटे हैं IPS विनय तिवारी, अब सुशांत केस पर रखेंगे नजर - Education AajTak

Advertisement

Related posts

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही इस शख्स ने काट ली अपने हाथ की अंगुली, पागलपन देख लोग हैरान…

News Times 7

भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफीसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

News Times 7

‘ब्राह्मण हूं, एनकाउंटर हो जाएगा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़