भारतीय रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए ‘बेबी बर्थ’ की शुरुआत की है. फिलहाल यह सुविधा लखनऊ मेल के कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 पर है. इस बर्थ को मदर्स डे के मौके पर उत्तरी रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनों के संयुक्त प्रयास से लॉन्च किया गया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई और लखनऊ मंडल के डीआरएम ने बेबी बर्थ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है
अपने शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए यह बर्थ बेहद फायदेमंद साबित होगी. फोल्डेबल बर्थ को अटैच करने से मां और बच्चे दोनों को सोने या आराम करने के लिए अलग-अलग जगह मिलेगी.
टाइम ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेबी बर्थ की लंबाई 770 मिमी, चौड़ाई 255 मिमी और ऊंचाई 76.2 मिमी है
लखनऊ डिवीजन के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर अतुल सिंह ने बताया कि ‘बेबी बर्थ’ को आसानी से स्टॉपर के माध्यम से फोल्ड किया जा सकता है. साथ बच्चे की सुरक्षा के लिए बर्थ पर पट्टियां भी लगाई गई हैं.
लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने टीओआई को अपने इंटरव्यू में बताया कि अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो रेलवे सभी ट्रेनों में बेबी बर्थ की शुरुआत करेगी.
फिलहाल, इस बर्थ को ऑनलाइन बुक करने की कोई व्यवस्था नहीं है. शिशु के साथ यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन के टीसी से इस सीट की मांग कर सकते हैं. वैसे सोशल मीडिया पर रेलवे की इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.