कोरोना की तीसरी लहर का असर अब देश में उधोग धंधो पर दिखने लगा,बृहस्पतिवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट दिखी तो विकास दर, होटल उद्योग और बैंकिंग क्षेत्र पर भी जोखिम बढ़ता दिख रहा है।
सेंसेक्स : पांचवें दिन 621 अंक लुढ़का
शेयर बाजारों में चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी बृहस्पतिवार को थम गई। सेंसेक्स 621.31 अंक गिरकर 59,601.84 पर बंद हुआ। निफ्टी 179.35 अंक लुढ़ककर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ।https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करे निवेशकों की पूंजी 1.30 लाख करोड़ घटकर 271.14 लाख करोड़ रह गई। अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक का ब्योरा आने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट से घरेलू बाजार पर असर पड़ा।
विकास दर : 0.40% तक आएगी गिरावट
तीसरी लहर से चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 0.4% घटकर 5.7% रह सकती है। इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। इससे आर्थिक और कारोबारी गतिविधियों पर असर पड़ेगा, जिससे चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर 0.10% घटकर 9.3 फीसदी रह सकती है।
https://www.facebook.com/Newstimes7.Bihar/ इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और सेयर जरूर करे
बैंक : संपत्ति की गुणवत्ता पर जोखिम
घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा का मानना है कि तीसरी लहर से बैंकों की संपत्ति गुणवत्ता प्रभावित होगी। पुनर्गठित कर्जों के लिए बड़ा जोखिम पैदा हो सकता है। https://www.youtube.com/channel/UCOPAdN5hOPqRmrNhZ7v2p-A चैनल को लाइक करे फॉलो करे सब्स्क्राइब और सेयर जरूर करेएजेंसी ने कहा, फंसे कर्जों के अलावा कर्जदाताओं को लाभ-कर्ज समाधान मोर्चे पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आने वाले समय में कर्ज पुनर्गठन की मांग 0.15-0.20% बढ़ सकती है।
होटल उद्योग : तेजी से रद्द हो रही बुकिंग
महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच चालू वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में होटल उद्योग में मांग घटेगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा कहा, संक्रमण में तेज वृद्धि से कई राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन लगाया है। इससे बुकिंग तेजी से रद्द हो रही है। अगले कुछ हफ्तों में यात्रा कम हो जाएगी। एक माह के पूर्ण लॉकडाउन से पूरे देश में होटल कमरों का उपयोग 4% प्रभावित होगा।https://www.youtube.com/channel/UCOPAdN5hOPqRmrNhZ7v2p-A चैनल को लाइक करे फॉलो करे सब्स्क्राइब और सेयर जरूर करे