News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस के बाहर हुए हमले के बाद एफएसएल टीम जुटी जांच में

पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इंटेलिजेंस विंग की दूसरी मंजिल पर यह यह हमला हुआ है। इसके फ्रंट साइड में हमला बताया जा रहा है, जिससे दफ्तर के कांच टूट गए। मोहाली एसपी रविंदर पाल सिंह ने बताया कि मामूली धमाका है। हमला इमारत के बाहर से हुआ है। इसे रॉकेट जैसी चीज से हमला किया गया है। कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ।Blast at Intelligence office in Mohali, Punjab on high alert | मोहाली में  इंटेलिजेंस दफ्तर में धमाका, FSL टीम जांच में जुटी, पंजाब में हाई अलर्ट |  Patrika News

हमारे वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम इसकी जांच कर रही है।पुलिस ने हमले में फिल्हाल आतंकी एंगल से इंकार किया है। हालांकि एसपी से यह पूछे जाने पर कि क्या इसे आतंकवादी हमला माना जा सकता है तो मोहाली के एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल सिंह ने कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम इसकी जांच कर रहे हैं। इससे पहले मोहाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कह गया था कि मोहाली के सेक्टर 77 में एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर में सोमवार शाम करीब 7:45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।

Attack outside Intelligence Office in Mohali, FSL team engaged in  investigation, CM Mann sought report from DGP News JANI | News Jani
आशंका है कि पंजाब इंटेलिजेंस दफ्तर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। लेकिन इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों की सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सारे क्षेत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुख्यालय के बाहर से कोई विस्फोटक सामग्री फेंकी गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों ने मुख्यालय को घेर कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मीडिया को भी दफ्तर से दूर रोक दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। बिल्डिंग के आसपास आवासीय क्षेत्र नहीं है। मीडिया सूत्रों के अनुसार साढ़े सात बजे के आसपास धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मोहाली एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम भगवंत मान ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार अफसरों के संपर्क में हैं।हमला उस समय हुआ जब दफ्तर में छुट्टी हो चुकी थी और अधिकतर मुलाजिम निकल चुके थे। इससे बिल्डिंग के शीशे टूट गए हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। सोमवार रात 10:00 बजे कि वह आईटी टीम से लेकर अन्य पुलिस दस्ते मौके पर पहुंच गए थेMohali Blast Explosives kept in the office exploded, not a terrorist  incident, why are questions being raised on this logic of the Punjab  government: ऑफिस में रखे विस्‍फोटकों से हुआ धमाका, आतंकी

हमला बेहद चिंताजनक : अमरिंदर सिंह
मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस की बिल्डिंग में विस्फोट की खबर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं सीएम भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा करना सुनिश्चत करें।

मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस की बिल्डिंग में विस्फोट की खबर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं सीएम भगवंत मान से आग्रह करता हूं अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा करना सुनिश्चत करें।Attack On Intelligence Office Building In Mohali Is A Possibility Of  Terrorist Conspiracy | Blast In Mohali: मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर  रॉकेट से हमले के बाद हाई अलर्ट, प्रमुख जगहों

Advertisement

एक दिन पहले तरनतारन में मिला था ने डेढ़ किलो आरडीएक्स व अन्य विस्फोटक सामग्री  
पंजाब में लगातार आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही है। गत दिवस ही पंजाब पुलिस ने पुलिस ने डेढ़ किलो आरडीएक्स व अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईईडी को निष्क्रिय कर आरडीएक्स भेजने वाले की पहचान में जुट गई है। Attack outside Intelligence Office in Mohali, FSL team engaged in  investigation, CM Mann sought report from DGP News JANI | News Jani

एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके ने बताया था कि तरनतारन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर स्थित अजनाला के गांव गुज्जरपुरा निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदू और गांव खानोवल निवासी जगतार सिंह उर्फ जग्गा विस्फोटक सामग्री लेकर नौशेरा पन्नुआं इलाके में घूम रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम को अलर्ट किया गया और पड़ताल के दौरान दोनों को दबोच लिया गया। आरोपियों के पास से एक काले रंग का बाक्स मिला, जिसमें आईईडी टाइमर, डेटानेटेर, बैटरी और छर्रे बरामद हुए। इसमें करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बार‍िश से बदला द‍िल्‍ली का मिजाज, हो रहा अक्टूबर जैसी ठंड का एहसास

News Times 7

7 साल में घरेलू रसोई गैस की कीमतें दोगुनी होकर 819 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई, वहीं, पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से कलेक्शन में 459 फीसदी इजाफा

News Times 7

श्रीलंका के खिलाफ टीम ऐलान से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत, कहा अब सेलेक्टर्स करेंगे फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़