News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार में नई पार्टी बनाने पर बोले प्रशांत किशोर 17हजार लोगो से पहले करूँगा बात पर जानिये क्यों ?

बिहार में नई पार्टी बनाने पर प्रशांत किशोर ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस बताया की फिलहाल कोई राजनीतिक पार्टी बनाने नहीं जा रहा हूं लेकिन मैं 17 हजार लोगों से बात करूंगा। अगर इस स्थिति में सभी लोग पार्टी बनाने के लिए तैयार होते हैं तो फिर पार्टी बनाने पर विचार किया जाएगा लेकिन वह पार्टी सिर्फ मेरी नहीं होगी बल्कि उन सभी लोगों की होगी जो इसमें योगदान करेंगे। कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने दो अक्तूबर से बिहार के पश्चिमी चंपारण से 3,000 किलोमीटर की ‘पदयात्रा’ की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिलहाल चुनाव नहीं इसलिए अभी पार्टी बनाने पर कोई बात नहीं होगी। मैं अगले तीन-चार साल तक बिहार के लोगों तक पहुंचने में लगाऊंगा। पीके ने कहा कि वे जन सुराज के लिए गांव-देहात जाएंगे और एक-एक लोग से संपर्क करेंगे।

Prashant kishor latest news: प्रशांत किशोर फिलहाल नहीं बनाएंगे नई पार्टी, 2  अक्टूबर को चंपारण से शुरू करेंगे 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा prashant kishor  philhal nahi ...

लालू और नीतीश के लंबे शासन के बावजूद बिहार पिछड़ा राज्य
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है।

पार्टी, पदयात्रा और नीतीश पर प्रहार...प्रशांत किशोर के फ्यूचर प्लान की 10  बड़ी बातें - NO new political party 3000 km padyatra Prashant Kishor lays  out Bihar gameplan ntc - AajTak

जिन रास्तों पर बिहार चल रहा उससे अग्रणी की श्रेणी में नहीं आ सकते
प्रशांत किशोर ने कहा कि आने वाले 10 से 15 सालों में अगर बिहार में बदलाव लाना है तो जिन रास्तों पर बिहार चल रहा है उससे नहीं पहुंच सकते हैं। इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति यह दावा नहीं कर सकता है कि यह सोच और नई प्रयास की क्षमता किसी एक व्यक्ति के पास है। बिहार के प्रत्येक नागरिक को आगे आने की जरूरत है तभी जाकर प्रदेश की स्थिति सुधरेगी।Prashant Kishor Announced His New Innings, Also Replied On Forming A  Political Party

Advertisement

मेरी टीम ने करीब 17 हजार 500 लोगों को चिन्हित किया 
मेरी टीम ने करीब 17 हजार 500 लोगों को चिन्हित किया है, जिनसे में मिलने वाला हूं। जन-सुराज (गुड गवर्नेंस) की जो सोच है उसको जमीन पर लाने पर बात होगी। पिछले तीन दिनों में 150 लोगों के साथ बैठक कर चुका हूं। बिहार में 3000 किलोमीटर की पदयात्रा का प्रशांत किशोर ने किया ऐलान, पार्टी  बनाने का दिया संकेत | Prashant Kishor announces 3000 kilometer Padyatra  from Bihar hints to form political ...

कास्ट पॉलिटिक्स पर भी दिया जवाब
पीके ने कहा कि कई लोगों का मानना है कि बिहार में केवल जाति के आधार पर वोट मिलता है। मैं जाति नहीं बल्कि समाज के सभी लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं। मैं कोरोना के खत्म होने का इंतजार कर रहा था ताकि किसी नई योजना पर काम कर सकूं। अगर मैं कोरोना के दौरान यात्रा की शुरुआत करता तो लोग मुझपर सवाल खड़ा करते।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हेलिकॉप्टर और सिलाई मशीन के निशान के साथ बटा विरासत पासवान का, निर्वाचन आयोग ने अलग पार्टी का नाम और चिन्ह दिया चिराग और पशुपति पारस को

News Times 7

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रचार पर 24 घंटे की रोक , चुनाव आयोग के इस फैसले को ममता ने अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताया

News Times 7

जरुरी सुचना – 30 सितंबर 2021 तक कर लें यह काम नहीं तो आपका पैन कार्ड हो जाएगा बेकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़