News Times 7
देश /विदेश

क्यों जॉब से अच्छा है यू-ट्यूब चैनल चलाना? कमाई है बेहिसाब! पढ़ें ये रिपोर्ट

नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब से सभी किसी ना किसी रूप में परिचित होंगे। भारत में यू-ट्यूब का मार्केट लगातार भारी ग्रोथ कर रहा है। यूट्यूब से ना सिर्फ अच्छी कमाई की जा सकती है, बल्कि देश के विकास में भी योगदान दे सकते हैं। यूट्यूबर आज के दौर में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बेहद अहम रोल अदा कर रहे हैं। ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स रिपोर्ट की मानें, तो साल 2020 में भारतीय यूट्यूबर्स ने देश के अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है

क्यों नौकरी के मुकाबले यूट्यूब है बेहतर?

रिपोर्ट की मानें, तो भारत में 6,83,900 फुल टाइम नौकरी पेशा करने वाले लोग जितना भारतीय जीडीपी को मजबूत करते हैं, उतना ही यूट्यूबर भी देश की जीडीपी में योगदान दे रहे हैं। इस तरह यूट्यूबर सरकार पर नौकरी देने के बोझ को कम कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मौजूदा वक्त में 40,000 से ज्यादा ऐसे यूट्यूब चैनलों मौजूद हैं, जिनके चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। साथ ही इनकी संख्या सालाना हिसाब से 45 फीसदी की दर से बढ़ रही है। देश में यू-ट्यूब से 6 अंकों यानी एक लाख या इससे ज्यादा की कमाई करने वाले यूट्यूब चैनलों की संख्या में सालाना आधार पर 60 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।

Advertisement

लोग कर रहे पसंदीदा काम 

ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स के सीईओ एड्रियन कूपर ने बताया कि यूट्यूब भारतीय निर्माताओं के लिए उनके पेशेवर लक्ष्य को पाने और उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत में 80 फीसदी से ज्यादा क्रिएटर्स का कहना है कि यूट्यूब प्लेटफॉर्म का उनके गोल पर एक पॉजिटिव असर पड़ा है। वो Youtube चैनल के जरिए अपने पंसदीदा काम को बेहतर ढंस से कर पा रहे हैं।

किस सोशल मीडिया के कितने यूजर 

Advertisement
  • YouTube –  44.8 करोड़ यूजर
  • Facebook – 41 करोड़ यूजर
  • WhatsApp – 53 करोड़ यूजर
  • Instagram – 21 करोड़ यूजर
  • Twitter – 1.75 करोड़ यूजर
Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र में खुले स्कूल, हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे, दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में कब शुरू होंगी आफलाइन क्लासेस?

News Times 7

यूक्रेन की मदद को साझा कदम उठाने को तैयार हुए यूरोपीय देश, कई राष्‍ट्राध्‍यक्षों से जेलेंस्‍की ने की बात

News Times 7

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी, उधारकर्ताओं को भी बड़ी राहत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़