News Times 7
देश /विदेश

Russia Ukraine Crisis: बम धमाकों के बीच कीव के मेन स्‍क्‍वायर पर हुआ कुछ ऐसा जिसकी कल्‍पना करना भी है मुश्किल

कीव (एएफपी)। यूक्रेन की राजधानी कीव की सीमाओं पर जहां भीषण जंग छिड़ी हुई है और रूस लगातार बमबारी कर रहा है वहीं बुधवार को कीव में वो देखने को मिला जिसकी कल्‍पना नहीं की जा सकती है। कीव के मेन मेडेन इंडिपेंडेंट स्‍क्‍वायर पर शांति को लेकर एक आरकेस्‍ट्रा का आयोजन किया गया। इसका मकसद था कि इस जंग को तुरंत रोका जाना चाहिए। इसमें कीव क्‍लासिक आरकेस्‍ट्रा की टीम ने न सिर्फ लोगों का हौसला बढ़ाने का काम किया बल्कि दुनिया से अपील की कि वो इस जंग को तुरंत रुकवाने में मदद करे। इस दल का नेतृतव हर्मन मैक्रांको कर रहे थे।

ये आरक्रेस्‍ट्रा का आयोजन ऐसे समय में किया गया जब यूक्रेन के विभिन्‍न शहरों से लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। यूक्रेन में हर तरफ अफरातफरी का माहौल है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने बताया है कि बुधवार को ही यूक्रेन के विभिन्‍न शहरों से करीब 35 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है। ऐसे में इस आरक्रेस्‍ट्रा का आयोजन अपने आप में तारीफ के काबिल है।

इस आरकेस्‍ट्रा की बजाई धुनों को सुनने वाले लोग भले ही कम थे लेकिन हाड़ जमा देने वाली ठंड में इसको सुनने वाले यहां मौजूद रहे। आपको बता दें कि यूक्रेन में रूस की बमबारी से बचने के लिए काफी लोगों ने शेल्‍टर्स और बेसमेंट में शरण ली हुई है। लेकिन इस आरक्रेस्‍ट्रा को सुनने के लिए लोग इन बंकरों से बाहर आए थे। कीव के इंडिपेंडेंट स्‍क्‍वायर पर हुए इस आयोजन के बाद मैक्रांको ने बताया कि वो इसके जरिए राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं।

Advertisement

मैक्रांको ने एएफपी से हुई बातचीत में कहा कि जेलेंस्‍की ने इस युद्ध को रोकने के लिए पूरी दुनिया के सभी बड़े देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को फोन किया और इसको रोकने और रुकवाने की पूरी कोशिश की है। आपको बता दें कि जेलेंस्‍की लगातार विश्‍व के नेताओं से इस संबंध में बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो रूस से बात करने को भी तैयार हैं। उन्‍होंने अपील की है कि रूस यूक्रेन में भीषण नरसंहार को रोके।

Advertisement

Related posts

Bihar MLC Election 2022: बिहार भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए तय किए प्रत्‍याशियों के नाम, तीन सीटों पर नए चेहरे की उम्‍मीद

News Times 7

बिहार सरकार रद करेगी चावल मिलों का निबंधन, तीन दिनों के अंदर सभी डीएम से मांगी गई रिपोर्ट

News Times 7

असम व मेघालय के बीच 50 साल पुराना सीमा विवाद खत्म ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़