News Times 7
देश /विदेश

केजरीवाल बोले-‘दिल्ली की लेडी सिंघम’ हैं स्वाति मालीवाल, इनके साये में राजधानी की महिलाएं सुरक्षित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि आयोग ने राजधानी में महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग समेत अन्य महिला आयोगों को दिल्ली महिला आयोग से सीखना चाहिए। केजरीवाल यहां दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर करीब 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो महिलाओं के विषयों पर काम कर रही हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं जानती हैं कि अगर उन्हें किसी अन्याय या अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा तो वे दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर फोन कर सकती हैं और उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को ‘दिल्ली की लेडी सिंघम’ करार दिया और कहा कि सब महिलाएं जानती हैं कि वे फोन उठाकर 181 नंबर मिला सकती हैं और स्वाती मालीवाल उनकी सहायता के लिए पहुंचेंगी। मालीवाल ने इस मौके पर कहा कि पिछले छह साल में आयोग ने 1,23,000 मामलों को लिया है और उसकी हेल्पलाइन पर 15 लाख से अधिक फोन आए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

NIA का खुलासा, दिल्ली-मुंबई समेत कई बड़े शहरों को दहलाने की साजिश रच रहा दाऊद, हिट लिस्ट में कई बड़े नेता

News Times 7

एअर इंडिया का विमान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बुखारेस्ट रवाना

News Times 7

West Bengal Civic Polls: TMC ने विपक्ष को चित कर 107 निकायों में से 93 में जीत दर्ज की

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़