News Times 7
देश /विदेश

खालिस्‍तानी आतंकवाद को लेकर मोर्चा खोलने वाले कुमार विश्‍वास को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी

नई दिल्‍ली। केंद्र ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।केंद्र सरकार ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विश्वास के आरोपों के मद्देनजर खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा और खतरे की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जरिए देने का फैसला किया गया।वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत चौबीसों घंटे चार सुरक्षा अधिकारी विश्वास की सुरक्षा करेंगे।

विश्वास ने केजरीवाल पर पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। हालांकि आप प्रमुख ने आरोपों को खारिज कर दिया। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है। हाल ही में केंद्र सरकार ने यूपी और पंजाब में कई नेताओं को वीआईपी सुरक्षा कवच प्रदान किया था। केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल के साथ दिल्ली से भाजपा सांसद और गायक हंसराज हंस को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई। भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रमेश चंद बिंद को एक्स श्रेणी जबकि परमिंदर सिंह ढींढसा और अवतार सिंह जीरा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई

गौरतलब है कि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के आरोपों को आम आदमी पार्टी ने खारिज कर दिया था लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से सवाल खड़े किए गए थे। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं…

Advertisement

यही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी की ओर से खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फार जस्टिस से मदद लेने के आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही सीएम चन्नी ने गृहमंत्री को लिखे पत्र के साथ सिख फार जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से खालिस्तानी समर्थकों को लिखे एक पत्र की कापी भी लगाई थी। इस पत्र पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे मामले को दिखवाने का भरोसा दिया है।

Advertisement

Related posts

चुनाव आयोग का एलान: राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव, छह राज्यों से चुने जाएंगे सांसद

News Times 7

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, राज्य के ओर से एडवोकेट जनरल ने पेश की कई दलीलें

News Times 7

हवा में घटेगा पराली का धुआं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़