श्रीनगर : श्रीनगर के नौहाट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आज शुक्रवार दोपहर को संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। गनिमत यह रही कि ग्रेनेड निशाने पर न फटकर सुरक्षाबलों से कुछ दूरी पर जाकर फटा। फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले के तुरंत बाद ही हमलावर लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए जबकि सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी करना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ख्वाजा बाजार में आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड फटते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए हमलावर वहां से भाग निकलने में सफल रहे। हालांकि सूचना मिलते ही एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल कुछ ही समय में वहां पहुंच गया। हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी की जा रही है।
J&K | Terrorists hurled a grenade on security forces at Khwaja Bazar Nowhatta area of Srinagar. Two shops were damaged in the incident. No injury reported pic.twitter.com/A4iF81puzf
Advertisement
ग्रेनेड हमले के बाद पूरे बाजार को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगने की वजह से बाजार में मौजूद पुलिस व सीआरपीएफ जवान बाल-बाल बच गए। ग्रेनेड कुछ दुकानों के पास जाकर फटा, जिसकी वजह से दो दुकानों को क्षति पहुंची है। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ली है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले आतंकियों की पहचान की जा सके।
आपको बता दें कि पिछले 20 घंटों केे भीतर सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। इससे पहले कुछ आतंकवादियों ने गत वीरवार शाम को शोपियां के किगाम इलाके में सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया था। यह ग्रेनेड भी निशाने पर न फटकर वाहन से कुछ दूरी पर फटा। हमले केे तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश केे लिए अभियान चलाया परंतु आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गए। लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने शोपियां ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली थी।