News Times 7
टेक

चाइनीज ऐप पर फिर डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी!…भारत सरकार 54 चीनी ऐप पर लगा सकती है बैन

भारत सरकार सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन की 54 ऐप पर जल्द ही बैन लगा सकती है। सूत्रों के अनुसार स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर एंड बास बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट (amCard for SalesForce Ent), आईसोलैंड 2: ऐसेज ऑफ टाइम लाइट (Isoland 2: Ashes of Time Lite), वीवा वीडियो एडिटर, टेंसेंट ज्रिवर, ओनम्योजी चेस (Onmyoji Chess), ओलंपिक एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट आदि शामिल हैं।

बता दें कि साल 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद अब तक भारत सरकार करीब 300 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है। लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीन और भारत के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी। इसमें भारत के 20 जवान शहीह हो गए थे। गलवान घाटी की झड़प के बाद भारत सरकार ने उसी साल सबसे पहले 59 चीनी ऐप कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था। इसमें वीचैट, बीगो लाइव, हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो जैसे ऐप शामिल थे।

इसके कुछ दिनों बाद भरत सरकार ने 47 और ऐप बैन किए थे। टिकटॉक और पबजी जैसे कुछ चीनी मोबाइल ऐप पर सरकार प्रतिबंध लगा चुकी है। पिछले साल दिसंबर में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा था पूर्व में चीनी ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेटीएम को लेकर आरबीआई ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है आरबीआई का आदेश

News Times 7

Bulli Bai App: आरोपियों की जमानत का विरोध, पुलिस ने कहा- धार्मिक समूहों में पैदा करना चाहते थे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़