News Times 7
देश /विदेश

हिजाब मामले को सांप्रदायिक रंग देना देश की समावेशी संस्कृति के खिलाफ साजिश: नकवी

 नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कर्नाटक में कुछ शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच बुधवार को कहा कि किसी भी संस्थान के ड्रेस कोड, डिसिप्लिन, डेकोरम डिसीज़न को सांप्रदायिक रंग देना भारत की समावेशी संस्कृति के खिलाफ साजिश है।

नकवी ने यह भी कहा कि अपने देश में अल्पसंख्यकों पर जुर्म और जुल्म का जंगल बन चुका पाकिस्तान हमें सहिष्णुता और धर्मनिरपेक्षता पर ज्ञान दे रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के सामाजिक-शैक्षिक-धार्मिक अधिकारों को बेदर्दी-बेशर्मी के साथ रौंदा जा रहा है। उन्होने संवाददाताओं से कहा कि भारत में मुसलमानों सहित सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा, सम्मान, हिंदुस्तान के संस्कृति-संस्कार-संकल्प का हिस्सा हैं।

उनके मुताबिक, दुनिया में रहने वाले हर 10 मुसलमान में से एक मुसलमान भारत में रहता है। भारत में तीन लाख से ज्यादा सक्रिय मस्जिदें हैं, इतनी ही अन्य इबादतगाहें हैं। 50 हजार से ज्यादा मदरसें हैं, 50 हजार से ज्यादा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान। इसके अतिरिक्त देश के सभी संस्थानों-सुविधाओं पर अल्पसंख्यक समाज बराबर के हिस्सेदार-भागीदार हैं।” उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के “ड्रेस कोड, डिसिप्लिन, डेकोरम डिसीज़न” पर “कम्युनल कलर की कील ठोकने” के पीछे भारत की “समावेशी संस्कृति” के खिलाफ साजिश है।

Advertisement

नकवी ने कहा कि हमें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का ज्ञान देने वाले पाकिस्तान में जहां आजादी से पहले 1288 मंदिर थे, अब मात्र 31 रह गए हैं। आजादी के वक्त पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23 प्रतिशत थी, अब 3 प्रतिशत भी नहीं रह गई है। वहीँ बंटवारे के बाद हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक कुल जनसंख्या का 9 प्रतिशत थे वह बढ़कर 22 प्रतिशत से भी अधिक हो गए हैं।

Advertisement

Related posts

हिजाब मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा, देश का माहौल खराब करते हैं कुछ लोगः संजय जायसवाल

News Times 7

उत्तराखंड चुनावः मतदान करते हुए तस्वीर वायरल करने के मामले में 2 के खिलाफ मामला दर्ज

News Times 7

Lakhimpur Kheri Case Update: आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को जमानत मिलने के बाद भी राहत नहीं, फिलहाल नहीं आ सकेंगे जेल से बाहर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़