News Times 7
राजनीति

बंगाल: निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे पर TMC में अंतर्कलह, ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक में भी मतभेद

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक के बीच स्थानीय निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर मतभेद की खबरें हैं। टीएमसी के कई नेताओं ने के मुताबिक
सूबे के 108 नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं, जिनमें टिकट बंटवारे को लेकर ममता और अभिषेक के बीच मतभेद हैं। अभिषेक बनर्जी को TMC में ममता बनर्जी के बाद नंबर दो की पोजिशन पर देखा जाता है। निकाय चुनाव के लिए TMC की ओर से कुल 2200 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, जिनमें से 150 को लेकर दोनों नेताओं के बीच मतभेद उभर आए हैं।

बंगाल के 19 जिलों में चुनाव होने हैं और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। यहां तक कि दक्षिण 24 परगना जिले और उत्तर 24 परगना में पुलिस को TMC के कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ गया। TMC ट्रेड यूनियन के वर्कर्स ने बस सेवाओं को निलंबित कर दिया।  उम्मीदवारों की एक लिस्ट को ममता बनर्जी की मंजूरी के बाद पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पार्थ चटर्जी और सुब्रत बख्शी ने रिलीज किया था। लेकिन एक लिस्ट फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर अपलोड की गई है।

150 नामों पर ममता बनर्जी ने जताई आपत्ति
पार्टी के एक सीनियर नेता ने सोशल मीडिया पर जारी इसी लिस्ट को लेकर नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘पार्टी की ओर से 2200 लोगों को उतारा जाएगा। ममता बनर्जी को 150 नामों पर आपत्ति है, जिन्हें फेसबुक पेज और ट्विटर पर अपलोड की गई लिस्ट में शामिल किया गया है। यही नहीं यह लिस्ट उनकी जानकारी के बिना ही अपलोड की गई थी

Advertisement
Advertisement

Related posts

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने बताएं 7 हानिकारक कारण

News Times 7

बिल्डर से 15 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का लगा आरोप ,पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

News Times 7

टाइम्स नाउ सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया जारी ,पश्चिम बंगाल ,तमिलनाडु ,केरल पुडुचेरी में भाजपा सत्ता से दूर वही असम में भी कड़ी चुनौती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़