News Times 7
देश /विदेश

हरियाणा में बेकाबू कार ट्रैक्टर-ट्रॉली टकराने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

हरियाणा के रोहतक में लाहली गांव के पास शनिवार को एक बेकाबू कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीन मृतकों में से एक की पहचान रोहतक के चुन्नीपुरा निवासी विवेक के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान पंजाब के जीरकपुर निवासी के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।कलानौर स्टेशन हाउस ऑफिसर सुशीला ने कहा कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई अस्पताल भेज दिया गया है और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए वहां भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि पंजाब नंबर PB10FB9439 वाली एक कार कलानौर की ओर से रोहतक की ओर आ रही थी, जबकि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली विपरीत दिशा से आ रही थी। कार की गति इतनी अधिक थी कि उसने पीछे से ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Related posts

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के जैनापोरा में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद

News Times 7

अपराधियों के हौसले बुलंद, समस्तीपुर में निजी बैंक से 10 लाख रूपए की लूट

News Times 7

कश्मीर में पुलिस ने गिरफ़्तार किया लश्कर का आतंकी, हथियार भी बरामद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़