News Times 7
देश /विदेश

कट्रोंल की दुकान पर स्टॉक से अधिक रखी थी राशन सामग्री, फूड विभाग की रेड मे आया सामने

भोपाल। पुराने शहर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर स्टॉक से अधिक माल रखा हुआ था। यह गडबडी फूड डिपार्टमेंट की छापामार कार्यवाही मे सामने आई, विभाग ने इसके बारे मे दुकान संचालक से जानकारी चाही तो वो संतोषजनक जवाब नही दे पाया। शुरुआती कार्यवाही के बाद विभाग द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। अनुमान है कि दुकानदार द्वारा कार्ड धारको को राशन बांटने मे गडबडी कर रहा था। यह गडबडी हनुमानगंज थाना इलाके के बाफना कॉलोनी मे स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे पकडी गई है, जिसके बाद अधिकारियो ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। मामले मे पुलिस ने अजहर अली ओर अनीस अली के खिलाफ धारा 3/7 इसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी ने थाना पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि काजीकेंप इलाके के बाफना नगर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन आरोपी अनीस खान द्वारा किया जाता है, इस दुकान को लेकर लंबे समय से राशन बांटने में गडबडी किये जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर विभागीय टीम ने दुकान पर छापा मार कार्यवाही करते हुए स्टॉक चेक किया गया। जॉच मे सामने आया कि दुकान में नियमित मात्रा से अधिक स्टॉक रखा हुआ था। टीम का अनुमान है, कि आरोपी हितग्राहियो के सही ढंग से राशन वितरण नहीं कर रहा था। जब अधिकारियो ने दुकान संचालक से अधिक स्टॉक रखा होने के बारे जानकारी मांगी तो वो ठीक से इसका कारण नहीं बता सका। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। जॉच के आधार पर विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

Related posts

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से किया नामांकन, अमित शाह भी रहे मौजूद

News Times 7

उत्तराखंड में बोले राजनाथ सिंह- हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा”….

News Times 7

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम आज करेंगे बजट पेश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़