News Times 7
देश /विदेश

करीब तीन हजार कुल्हड़ से बनाया महात्मा गांधी का चित्र, कल अमित शाह करेंगे उद्घाटन

गुजरात में केंद्रीय मंत्री अमित शाह महात्मा गांधी के मिट्टी के कुल्हड़ से बने विशाल भित्ति चित्र का रविवार को लोकार्पण करेंगे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने कहा कि साबरमती नदी के किनारे बने इस भित्ति चित्र में कुल 2,975 कुल्हड़ का उपयोग किया गया है। आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस भित्ति चित्र के निर्माण के लिए देशभर के 75 कुम्हारों को लगाया गया था। 74वें शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल होंगे।

अधिकारी ने बताया कि आयोग ने कुम्हारों को सशक्त बनाने के लिए ‘कुम्भर सशक्तिकरण’ कार्यक्रम शुरू किया है। शाह इस मौके पर अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के कुम्हार समुदाय के सदस्यों को बिजली चालित बर्तन बनाने वाला चाक वितरित करेंगे। अधिकारी ने कहा कि 100 वर्ग मीटर के आकार के भित्ति चित्र को एल्युमिनियम शीट पर कुल्हड़ों को व्यवस्थित करके बनाया गया है। आयोग ने बताया कि यह देश में अपनी तरह का दूसरा भित्ति चित्र होगा, इसके पहले नई दिल्ली स्थित पालिका केंद्र में ऐसा भित्ति चित्र बनाया गया था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी साइबर ठगी का शिकार, ऐनीडेस्क एप डाउनलोड करते ही खाते से निकले 66 हजार

News Times 7

ब्रिटेन मे नशे में धुत्त महिला को कंधे पर उठा भारतीय छात्र ने अपने फ्लैट ले जाकर किया रेप, CCTV फुटेज से पकड़ा गया

News Times 7

हफ्ते भर के बाद खुला एंबेसडर ब्रिज, कनाडा और अमेरिका के बीच का यातायात हुआ सामान्य

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़