News Times 7
देश /विदेश

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस को लेकर कही बड़ी बात

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि अगर 2024 के चुनाव में वो दोबारा मैदान में उतरते हैं तो मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस फिर से उनकी साथी होंगी। उन्‍होंने बिना हिचकिचाहट के कहा कि कमला बेहद अच्‍छा काम कर रही हैंऔर वो आगे भी मेरा साथ देने वाली बनेंगी। बता दें कि बाइडन और कमला हैरिस के राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा हो चुका है। इस अवसर पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाइडन ने बड़ी बेबाकी से अपनी बातें रखीं।

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वो हैरिस के काम से और वोट के अधिकार को लेकर किए गए काम से खुश हैं और क्‍या वो दोबारा उनके साथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगी। तो बाइडन ने कहा कि हां, क्‍यों नहीं। मैं उनके काम से बेहद खुश हूं। बाइडन ने ये भी कहा कि उन्‍होंने कमला को नंबर दो की भूमिका में रखा है और अपना काम वो बेहद जिम्‍मेदारी के साथ कर रही हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में एक संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कमला हैरिस ने कहा था कि उन्‍होंने इस बारे में बाइडन के साथ फिलहाल कोई बातचीत नहीं की है।

आपको बता दें कि अमेरिकी इतिहास कमला हैरिस एक पहली महिला और पहली अश्वेत और एशियाई अमेरिकी महिला हैं जो उपराष्ट्रपति पद पर काबिज हैं। शुरूआत से ही कमला को बाइडन का उत्तराधिकारी भी माना जाता रहा है।

Advertisement

कमला हैरिस का जन्‍म आकलैंड में हुआ है और बार्क्ले में वो पली-बढ़ी हैं। उनकी मां भारत से और पिता जमैका से हैं। वर्ष 2017 में कमला कैलीफार्निया से सीनेटर चुनी गई थीं। वो पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी सीनेटर थीं और साथ ही दूसरी अफ्रीकी अमेरिकी महिला सीनेटर भी थीं। उन्‍होंने होमलैंड सिक्‍योरिटी और गर्वनमेंटल अफेयर्स कमेटी में भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा सिलेक्‍ट कमेटी आन इंटेलिजेंस, कमेटी आन बजट और कमेटी आन द ज्‍यूडिशरी में भी वो अहम भूमिका में रही हैं। वर्ष 2019 के राष्‍ट्रपति उपराष्‍ट्रपति चुनाव में वो बाइडन की सहयोगी थीं।

Advertisement

Related posts

चार राज्यों में BJP के शानदार प्रदर्शन पर संजय जायसवाल बोले- जनता ने दिया जीत का तोहफा

News Times 7

बिना भांग होली न होए’… इस वजह से पी जाती है होली में भांग, नशे से नहीं धर्म और सेहत से जुड़ा है इतिहास

News Times 7

Alwar Case: अलवर सामूहिक दुष्कर्म केस की जांच सीबीआइ को सौंपेगी गहलोत सरकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़