
बक्सर जिले के कृषि उन्नति रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के कोऑर्डिनेटर रवि शंकर भारद्वाज ने किसानों के समक्ष उन्नत खेती के तरीके ,डेयरी से सक्षमता, और आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत बनाने का एक सफल प्रयास किया, गांव गांव जाकर कृषि उन्नति के संभावित प्रयासों को जिस प्रकार रविशंकर ने फैलाया है वह जिले के लिए गौरव वाली बात है ,रासायनिक खेती को दूर कर जैविक खेती पर निर्भरता बढ़ाने की बातों पर जोर देते हुए वक्ताओं ने किसानों को इसके फायदे भी समझाएं ,जहां इस सभा में लगभग सैकड़ों किसानों ने भाग लिया वही मौके पर मौजूद कंपनी के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा साथ अभिषेक कुमार ,प्रणव कुमार, सुनिधि कुमारी भी मौजूद रही, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि शंकर भारद्वाज ने की मौके पर कृषि उन्नति के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर और पद्म गंधा ऑर्गेनिक गोरख दूध कंपनी के मालिक गया जी पाठक के द्वारा केन और डेयरी वितरण किया गया