News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

बिना ड्राइवर के दिल्ली में चलेगी मेट्रो भारत दुनिया के एलीट ग्रुप में हुआ शामिल

भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि मेट्रो को लेकर दिल्ली में हुई जहाँ अब पिंक लाइन पर बिना ड्राइवर के चलेगी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्‍ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्‍ली वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से मेट्रो की ड्राइवरलेस ट्रेन (DTO) का शुभारंभ किया. पिंक लाइन के मजलिस पार्क से शिव विहार तक के 59 किलोमीटर लंबे रूट पर ये मेट्रो संचालित की जाएगी.

इस रूट पर चलाई जा रही इस मेट्रो के बाद दिल्ली मेट्रो का पूरी तरह से स्वचालित नेटवर्क बढ़कर लगभग 97 किमी हो गया है जो दुनिया में चौथा सबसे बड़ा और भारत में एकमात्र डीटीओ नेटवर्क है. मजेंटा लाइन पर डीटीओ सुविधा साल 2020 में शुरू की गई थी जिसके साथ दिल्ली मेट्रो ने दुनिया के 7% मेट्रो की एक ऐसे एलीट ग्रुप में शामिल हुआ था जो पूरी तरह से स्वचालित मेट्रो नेटवर्क संचालित करते हैं.कल से इस रूट पर बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो, PM Modi करेंगे शुरुआत | Zee  Business Hindi

इस बारे में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने कहा कि ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन, ट्रेन परिचालन में अधिक लचीलापन लाएगा और मानवीय हस्तक्षेप और मानवीय कमियों को कम करेगा. यह कोचों की उपलब्धता में सुधार करने में भी मदद करेगा. ड्राइवरलेस ट्रेनें इंडक्शन से पहले की गई चेकिंग की मैन्युअल प्रक्रिया को खत्म कर देंगी. इसके बाद ट्रेन ऑपरेटरों पर बोझ कम हो जाएगा. डिपो में स्टेबलिंग लाइन पर पार्किंग भी अपने आप हो जाएगी.भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल, जहां बिना ड्राइवर चलती है मेट्रो ट्रेन

Advertisement

डीएमआरसी ने यात्री सेवा के लिए कोचों की बढ़ती उपलब्धता से मजेंटा लाइन पर अपनी ड्राइवरलेस परिचालन सेवा का लाभ उठाना शुरू कर दिया है. हर रोज यात्री सेवा में शामिल होने से पहले किए गए संपूर्ण सेल्फ टेस्ट के कारण ट्रेनों की विश्वसनीयता भी कई गुना बढ़ गई है, जिससे मानवीय कमी की सभी संभावनाएं खुद ही समाप्त हो जाती हैं. ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन के तहत लंबे नेटवर्क के साथ लाभ और बढ़ेगा.

डीटीओ में शुरुआत में ट्रेन ऑपरेटर सहायता और आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के लिए ट्रेन में मौजूद रहेगा. डीटीओ की उच्चस्तरीय डायगनोस्टिक ​​विशेषताएं पारंपरिक समय आधारित मेन्टेनेंस से स्थिति आधारित मेन्टेनेंस की ओर बढ़ने में मदद करेगी. इससे ट्रेनों का मेन्टेनेंस डाउन टाइम भी कम होगा. फेज-4 के पूरा होने के बाद, जब पिंक और मजेंटा लाइन के विस्तार के साथ-साथ एरोसिटी-तुगलकाबाद सिल्वर लाइन पर ड्राइवरलेस परिचालन शुरु होने पर डीएमआरसी 160 कि.मी. डीटीओ युक्त कॉरिडोर के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क बन जाएगा.Dream broken, Metro train still far from Punjab

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपी में मृतक नर्स व रिटायर्ड डॉक्टर के भी नाम हेल्थ वर्कर की लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल ,भारी गड़बड़ी का अनुमान

News Times 7

लखनऊ में धर्म परिवर्तन का बना दबाव, महिला के न मानने पर फेका छत से निचे

News Times 7

राम मंदिर निर्माण में चंदा अभियान की शुरुआत ,राष्ट्रपति ने दिए ₹5लाख 100का चेक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़