News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़

अचानक केरल में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए गए आंकड़े

केरल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों पर चिंता जाहिर किया है ,आंकड़ो के अनुसार पिछले 16 दिनों में केरल में 5300 लोगों की मौत को बैकलॉग लिस्ट में रखा गया है. केरल में साप्ताहिक मौतों में 53% की कमी आई है, लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण जिन मौत की रिपोर्ट नहीं जोड़ा गया था, उसे बैकलॉग के तौर पर जोड़ा गया है. इस वजह से राज्य में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. पिछले 16 दिनों में राज्य की कुल रिपोर्ट की गई कोरोना मौतों में से 16% को बैकलॉग के रूप में जोड़ा गया है.कोरोना: केरल में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू: सीएम पी. विजयन - BBC Hindi

इसी अवधि में, भारत में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 7749 थी, जिसमें से अकेले केरल की बैकलॉग मृत्यु संख्या 5299 (68.38%) थी. बैकलॉग मौतों के अलावा केरल की कोरोना की मृत्यु दर 0.6% से 0.7% हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर राज्य में संक्रमण की प्रवृति ऐसे ही जारी रहती है तो मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. केरल में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 50 मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,08,381 हो गई और मृतकों की संख्या 33,515 पर पहुंच गई.Third wave fear Maharashtra Kerala Covid cases indicate no room for  complacency says govt - India Hindi News - तीसरी लहर का डर: किसी तरह की  ढिलाई नहीं की जा सकती...केरल-महाराष्ट्र का

केरल में एक तरफ कोरोना संक्रमण के साथ-साथ वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार केरल में 94.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, वहीं दोनों डोज 47.8 फीसदी लोगों ने ले ली है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा राज्य में संक्रमण का ग्राफ नीचे आने लगेगा. बता दें केरल अब भी देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. हालांकि बीते महीनों की स्थिति के मुकाबले अब केरल में हालात में सुधार हो रहा है. लेकिन देश के सर्वाधिक मामले में अब भी केरल से ही सामने आ रहे हैं.Corona again raised concern many died in 24 hours more than half the deaths  in Maharashtra and Kerala

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जिंदा जलते हुए लोगों के चिखो से गूंजा यमुना एक्सप्रेसवे

News Times 7

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक ईंट भट्ठे में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत

News Times 7

शिवसेना में बड़ी टूट के बाद भी बचे हुए विधायक सांसदों में बगावती सुर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़