उत्तरप्रदेश की राजनीती में आजकल पोस्टर वार दिखने लगा है जहाँ भाजपा विरोधी पार्टियों में योगी की बुलडोजर चल रही है जी हां दरसअल उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुल और बुलडोजर के बयान पर हमला बोला है। भाजपा की सोशल मीडिया विंग ने एक कार्टून सोशल मीडिया पोस्ट कर अखिलेश पर निशाना साधा है।
कार्टून के शीर्षक में लिखा है ‘माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा’-सीएम योगी। ट्वीटर पर पोस्ट इस कार्टून में एक तस्वीर में माफिया साइकिल की सवारी कर रहा है। तो दूसरी तस्वीर में बुलडोजर पर टंगा गया है। ट्ववीट में लिखा है-साइकिल और बुलडोजर में फर्क साफ है। माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा।
सीएम योगी लगातार बुलडोजर और माफियाओं का जिक्र कर रहे हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि इस सरकार में सिर्फ बुल और बुलडोजर दिख रहा है।
चिलमजीवी साढ़े चार साल तक सिर्फ बुल और बुलडोर चलाते रहे: अखिलेश
विजय रथयात्रा लेकर हमीरपुर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा में भाजपा पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि चिलमजीवी साढ़े चार साल तक सिर्फ बुल और बुलडोर चलाते रहे। इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि सपा सरकार बनते ही पेंशन तीन गुना की जाएगी। साथ ही गरीबों और किसानों को मुफ्त बिजली का वादा भी किया। उन्होंने कहा उनकी सरकार बनने पर गरीबों की 300 यूनिट और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।