News Times 7
अर्थव्यवस्थाबड़ी-खबर

रसोई गैस सब्सिडी को लेकर सरकार का नया प्लान, जानिए अब किसके खाते में आएंगे पैसे?

रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी (LPG cylinder Subsidy) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) में संकेत मिल रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, इस पर सरकार का क्या विचार है यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है.LPG consumers ready to pay Rs 1000 per cylinder govt no clarity on subsidy  varpat - LPG cylinder- रसोई गैस सब्सिडी को लेकर सरकार का नया प्लान, जानिए  अब किसके खाते में

CNBC-TV18 की खबर के मुताबिक, सरकार ने सब्सिडी के मुद्दे पर कई बार चर्चा की है लेकिन अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है. सूत्रों के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है. पहला कि सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे. दूसरा कि कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए. हालांकि, सब्सिडी देने के बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है काम की खबर : LPG रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर सरकार का नया प्लान  तैयार! जानिए किसके खाते में आएंगे पैसे……. - NBLive

सब्सिडी की क्या है स्थिति 
साल 2020 में जब कोरोनोवायरस महामारी के चलते दुनियाभर में लाॅकडाउन लगाया गया था उस समय कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं. इससे भारत सरकार को एलपीजी सब्सिडी (LPG Subsidy) के मोर्चे पर मदद मिली क्योंकि कीमतें कम थीं और सब्सिडी को लेकर बदलाव की आवश्यकता नहीं थी. मई 2020 से, कई क्षेत्रों में एलपीजी सब्सिडी बंद हो गई है, कुछ को छोड़कर जो दूर-दराज के और एलपीजी प्लाटं से  दूर है

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

जानें क्या है सरकार का प्लान?
सरकार सब्सिडी के लेकर विचार कर सकती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा. बता दें कि बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है. आपको बता दें कि यह योजना 2016 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. भारत में लगभग 29 करोड़ से अधिक के पास एलपीजी कनेक्शन हैं, इसमें उज्जवला योजना के तहत करीब 8.8 एलपीजी कनेक्शन हैं. FY22 में, सरकार योजना के तहत एक और एक करोड़ कनेक्शन जोड़ने की योजना बना रही है.LPG Subsidy Update Now sitting at home know when and how much subsidy you  got there will be no complaint

सब्सिडी पर सरकार का कितना खर्च?
सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559 रुपये रहा. वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपये का था. दरअसल ये डीबीटी स्कीम के तहत है जिसकी शुरुआत जनवरी 2015 में की गई थी जिसके तहत ग्राहकों को गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का पूरा पैसा चुकाना होता है. वहीं, सरकार की तरफ से सब्सिडी का पैसा ग्राहक के बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाता है. चूंकि यह रिफंड डायरेक्ट होता है, इसलिए स्कीम का नाम DBTL रखा गया हैlpg subsidy latest update lpg subsidy deposited to account known rule for  consumer home delivery subsidy nahi aa rahi amh | LPG Subsidy Update : कल  से महंगा होने वाला है रसोई

.अब तक कितना महंगा हुआ सिलेंडर
बता दें कि एलपीजी सब्सिडी के तहत एक परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाते हैं, लेकिन मई 2020 से कुछ बाजारों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को शून्य सब्सिडी दी गई है. एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG price) की बात करें तो साल 2021 में अब तक 190.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 1 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. यह बढ़ोतरी 14.2 किलो के सिलेंडर यानी घरेलू गैस पर की गई थी. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये हो गए.

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

कंगना रनोट के मुंबई ऑफ़िस पर BMC का छापा

News Times 7

सिर्फ गुजरात चुनाव जीतने के लिए AAP ने 1111 सोशल मीडिया योद्धाओं को उतारा मैद्दान में

News Times 7

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद आई चौंकाने वाली तस्वीर, विस्फोट के बाद भी यहां पटाखों का अंबार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़